मोरहाबादी स्थित ईवीएम
वेयर हाउस का निरीक्षण
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त, राँची श्री राहुल कुमार सिन्हा ने राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में आंतरिक व्यवस्था का किया निरीक्षण
वेयर हाउस की सुरक्षा व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक विभिन्न पहलुओं का लिया जायजा
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित सभी मापदण्डों का अनुपालन सुनिश्चित करने का निदेश
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त, राँची श्री राहुल कुमार सिन्हा द्वारा आज दिनांक 15 अप्रैल 2024 को बिरसा मुण्डा फुटबॉल स्टेडियम, मोरहाबादी स्थित ईवीएम वेयर हाउस के आंतरिक व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। भारत निर्वाचन आयोग के तय मानकों के आधार पर राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ईवीएम वेयर हाउस खोला गया एवं आंतरिक व्यवस्था, ईवीएम के रख-रखाव समेत अन्य मानकों का जायजा लिया गया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा द्वारा ईवीएम वेयर हाउस के रख-रखाव के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने का निदेश उप निर्वाचन पदाधिकारी को दिया गया। इस दौरान रांची जिला के सभी सात विधानसभा क्षेत्र के संबंधित सहायक निर्वाची पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
0 Comments