शिक्षा एक कभी न खत्म होने वाली
प्रक्रिया है- श्री रमेश बैस , झारखंड
के माननीय राज्यपाल
एसोचैम झारखंड कार्यालय ने "एजुकेशन एक्सीलेंस समिट कम अवार्ड्स" का आयोजन किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड के माननीय राज्यपाल श्री रमेश बैस थे और सम्मानित अतिथि झारखंड विधान सभा के माननीय अध्यक्ष श्री रवीन्द्र नाथ महतो थे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य झारखंड को एजुकेशनल हब बनाना और राज्य में अवसरों के बारे में छात्रों में जागरूकता पैदा करना है।
कार्यक्रम की शुरुआत परिचय सत्र से की गई है, जो एसोचैम, भारत के क्षेत्रीय निदेशक श्री भरत जायसवाल द्वारा किया गया है ।.
श्री रमेश बैस झारखंड के माननीय राज्यपाल, शिक्षा आत्म-प्रेरणा को बढ़ावा देती है, यह व्यक्तिगत विकास में मदद करती है, यह बेहतर निर्णय लेने में मदद करती है। शिक्षा वह है जिसके द्वारा आप समाज में सजाया और सम्मानित स्थिति प्राप्त कर सकते हैं। झारखंड राज्य प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा के लिए ही अच्छा है, यदि हम उच्च शिक्षा की ओर देखें तो छात्र बेहतर शिक्षा के लिए दूसरे राज्यों में जा रहे हैं, यहां तक कि सार्वजनिक सरकारी संस्था भी पहले की तुलना में अच्छा नहीं कर रही है । सरकार को शिक्षा की गुणवत्ता से समझौता किए बिना सार्वजनिक संस्थानों पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है|
झारखंड विधान सभा के माननीय अध्यक्ष श्री रवीन्द्र नाथ महतो ने कहा कि एसोचैम शिक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा कर रहा है। झारखंड में साक्षरता दर 71.8% है, जबकि पुरुष साक्षरता दर 80.7% और महिला साक्षरता दर 62.6% है। यदि हम सार्वजनिक और निजी संस्था के बीच गुणात्मक पहलू को देखें तो बड़ा अंतर है । व्यावसायिक शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है; ये कार्यक्रम शिक्षा प्रणाली के मानकों में सुधार के लिए अच्छे हैं । माननीय अध्यक्ष ने छात्रों की जन्मजात क्षमता पर ध्यान केंद्रित किया कि, इस पर शोध किए जाने की जरूरत है और इसके क्षमता पर काम करना चाहिए ।
कार्यक्रम में कलिंगा विश्वविद्यालय, रायपुर को ईस्ट जोन के लिये पुरस्कार में शोध को बढ़ावा देने वाला सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय का अवॉर्ड मिला, जिसे कलिंगा विश्वविद्यालय के कुलपति श्री आर श्रीधर को प्राप्त हुआ है आइसेक्ट यूनिवर्सिटी झारखंड को बेस्ट प्राइवेट यूनिवर्सिटी ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला है, जिसे आइसेक्ट यूनिवर्सिटी, झारखंड के रजिस्ट्रार श्री मुनीष गोविंद को मिला है। नेशनल एकेडमी ऑफ कंस्ट्रक्शन को दक्षिण भारत में सर्वश्रेष्ठ संस्थान – प्लेसमेंट का अवॉर्ड मिला, जो नेशनल एकेडमी ऑफ कंस्ट्रक्शन के डायरेक्टर जनरल श्री के बिकाशपति को मिला है । इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया को बेस्ट बिजनेस स्कूल का पुरस्कार मिला, जो श्री प्रमोद कुमार को मिला है। प्रमोद कुमार, आईएसबीएंडएम ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष है । इंडियन एजुकेशनल फाउंडेशन को बेस्ट प्राइवेट डिप्लोमा इंस्टीट्यूट इन ईस्ट जोन का अवार्ड मिला जो सचिव श्री प्रमोद कुमार को मिला है। भारतीय शैक्षिक फाउंडेशन, मध्य भारत में वर्ष की सर्वश्रेष्ठ उच्च शिक्षा विश्वविद्यालय का अवॉर्ड मिला, जिसे श्रीमती ईशा पटेल द्वारा प्राप्त किया गया है ।
आज के कार्यक्रम के सत्र मॉडरेटर श्री मनु सेठ, सीईओ, स्पीकिंग माइंड इंक थे।
0 Comments