उपायुक्त सहित समाहरणालय के
पदाधिकारियों/कर्मियों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि
दिवंगत आत्मा की शांति के लिए रखा गया मौन
ज़िला अभिलेखागार, रांची में अनुसेवक के पद पर कार्यरत कृष्णा गोप के आकस्मिक निधन पर समाहरणालय परिसर में शोक सभा का आयोजन किया गया।
उपायुक्त रांची श्री छवि रंजन सहित समाहरणालय के पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रख कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
उपायुक्त श्री छवि रंजन ने कहा कि इस दुःखद समाचार से समाहरणालय के सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारीगण अत्यंत मर्माहत हैं, हमारी कामना है कि ईश्वर कृष्णा गोप की आत्मा को शांति प्रदान करें एवं शोक संतप्त परिवार को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।
➡️ कोविड-19 का 💉अवश्य लें
➡️ अफवाहों से ↔️ रहें
➡️ कोविड-19 वैक्सीन ✅ है
➡️ 😷 का इस्तेमाल करें
➡️ कोरोना नियमों का पालन करें
➡️ 🤒 खांसी, सांस लेने में तकलीफ हो तो 👨🏻⚕️ से संपर्क करें
➡️ सफाई भी, 💊भी, कड़ाई भी-जीतेंगे कोरोना से 🥊 भी
0 Comments