वैध दस्तावेज के साथ वाहनों का
परिचालन करें - डीटीओ
आज दिनांक 23 जनवरी 2022 को जिला परिवहन पदाधिकारी, रांची श्री प्रवीण कुमार प्रकाश द्वारा सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। रामपुर नामकुम में जांच अभियान के दौरान सैकड़ों वाहनों की कागजातों की जांच की गई, जिसमें कई वाहनों के फिटनेस, पॉल्यूशन एवं इंश्योरेंस फेल पाए गए।
सघन वाहन जांच अभियान के दौरान 37 वाहनों से 384150 रुपए की फाईन की वसूली की गई।
जिला परिवहन पदाधिकारी श्री प्रवीण कुमार प्रकाश ने सभी वाहन मालिकों से आग्रह है किया है कि वाहन के सभी वैध दस्तावेज लेकर ही वाहनों का परिचालन करें। उन्होंने बताया कि आगे भी इस तरह का जांच अभियान समय समय पर चलाया जाएगा।
==========================
➡️ कोविड-19 का 💉अवश्य लें
➡️ अफवाहों से ↔️ रहें
➡️ कोविड-19 वैक्सीन ✅ है
➡️ 😷 का इस्तेमाल करें
➡️ कोरोना नियमों का पालन करें
➡️ 🤒 खांसी, सांस लेने में तकलीफ हो तो 👨🏻⚕️ से संपर्क करें
➡️ सफाई भी, 💊भी, कड़ाई भी-जीतेंगे कोरोना से 🥊 भी
0 Comments