राज्य सरकार सुभाष चंद्र बोस के झारखंड
से जुङे यादों को संरक्षित करे :अजय सिंह
आज दिनांक 23 जनवरी 2022 को भाकपा राज्य कार्यालय में स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस की 125 वी जयंती मनाई गई ।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं संचालन सीपीआई के कामरेड अजय सिंह ने की इस अवसर पर सीपीआई एम के राज्य सचिव प्रकाश विप्लव सीपीआई ,एम एल के भुनेश्वर केवट एवं पुष्कर महत्व मार्क्स के सुशांतो मुखर्जी ,श्रमजीवी पत्रकार संघ के संयोजक सुनील सिंह लोक गायिका सीमा देवी राजद के राज्य उपाध्यक्ष राजेश यादव उपस्थित थे सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर बात रखते हुए वक्ताओं ने कहा कि रांची से जुड़े सुभाष चंद्र बोस जी के यादगार स्थलोंको राष्ट्रीय स्मारक व धरोहर के रूप में चिन्हित कर राज्य सरकार विकसित करें एवं मान सम्मान वृहत सम्मान दे ।साथ ही वक्ताओं ने मांग की कि राज्य कीजिस तरह सुभाष बोस ने महिला बटालियन का गठन किया था उसी तर्ज पर हेमंत सरकार महिलाओं के सम्मान में एक बटालियन की शुरुआत करें उसका नेतृत्व भी महिला ही करें साथ ही साथ सुभाष चंद्र बोस के जीवनी को सभी पाठ्यक्रमों में शामिल कर पढ़ाया कि जाए
0 Comments