श्रम मंत्री के साथ बैठक

श्रम मंत्री के साथ बैठक




श्रम विभाग से जुडी समस्याओं पर वार्ता हेतु आज फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के आग्रह पर माननीय श्रम मंत्री श्री सत्यानंद भोक्ता ने चैम्बर भवन में उपस्थित हो, व्यापार जगत की समस्याओं पर वार्ता की। मौके पर चैम्बर द्वारा माननीय मंत्री को एक विस्तृत ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के निदान का आग्रह किया गया। ज्ञापन में मुख्यतः श्रम विभाग की योजनाओं को लागू कराने हेतु विभाग में रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रारम्भ करने, ई श्रम पोर्टल पर अधिकाधिक श्रमिकों का निबंधन सुगमतापूर्वक हो सके इस हेतु प्रज्ञा केन्द्रो को उपयोगी बनाने, विभाग में प्राप्त होनेवाली शिकायतों का निराकरण ससमय करने, ऑनलाइन लाइसेंस प्राप्त करने की व्यवस्था को सुव्यवस्थित करते हुए इसमें मानवीय हस्तक्षेप को पूरी तरह समाप्त करने तथा राज्य सरकार द्वारा भूमि आवंटन नियमावली के वर्तमान प्रावधान में संशोधन करना सम्मिल्लित है। यह कहा गया कि प्रदेश में नए लघु एवं मध्यम श्रेणी के उद्योगों का नहीं लगना जमीन के रेट का अत्यधिक होना है तथा जमीन का उपलब्ध नहीं होना भी एक बहुत बड़ा कारण है। इसलिए लघु एवं मध्यम श्रेणी के उद्योगों के लिए 50 से 60% जगह रिजर्व होनी चाहिए, उसके बाद ही सर्विस सेक्टर को जगह का आवंटन किया जाए।
यह भी कहा गया कि उद्योग-धंधों की आवश्यकतायें सामान्य सेवाओं से अलग होती हैं, ऐसे में उचित होगा कि उद्योग- धंधों के लिए अलग से राइट टू सर्विस एक्ट के निर्माण की पहल की जाय जिसके तहत उद्योगों के लिए लेबर लाईसेंस, पानी, बिजली इत्यादि एक निश्चित समयावधि में प्राप्त हो सके। चैम्बर अध्यक्ष धीरज तनेजा ने कहा कि वर्तमान परिवेश में निवेश के लिए देश के प्रत्येक राज्यों में स्पर्धा चल रही है, ऐसे में सामान्य मुद्दों यथा-सडक, बिजली, पानी की तर्ज पर उद्योग-व्यापार व निवेश, राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल हो। क्यूंकि प्रायः यह देखा जाता है कि निवेशकों को आमंत्रित करने के उपरांत उद्योग-धंधों की आलोचना भी की जाती है, जिसके नाकारात्मक प्रभाव पडते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में उद्योग व निवेश को बढ़ावा देने हेतु अधिकारी वर्ग को स्पष्ट निर्देश भी दिये जायें ताकि निवेशकों को उनके कार्य में किसी प्रकार की बाधा न उत्पन्न हो।
माननीय मंत्री श्री भोक्ता ने चैम्बर द्वारा सुझाये गए सभी बिंदुओं पर त्वरित कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया। उन्होंने झारखण्ड में आर्थिक गतिविधियों के प्रोत्साहन में फेडरेशन चैम्बर द्वारा किये जानेवाले प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि स्टेकहोल्डर्स की समस्याएं मुझसे जरूर साझा करें, समस्याओं के त्वरित निदान के लिए हमारी सरकार संकल्पित है। मौके पर उन्होंने फेडरेशन चैम्बर द्वारा प्रकाशित पत्रिका का विमोचन भी किया। राज्य में वर्षो पूर्व निर्मित भवनों को रेगुलराइज करने के चैम्बर अध्यक्ष के आग्रह पर माननीय मंत्री ने माननीय मुख्यमंत्री एवं अपने सहयोगी मंत्रियो से वार्ता के लिए भी आश्वस्त किया।
इस अवसर पर चैम्बर अध्यक्ष धीरज तनेजा, उपाध्यक्ष राहुल साबू, दीनदयाल बरनवाल, सह सचिव रोहित अग्रवाल, विकास विजयवर्गीय, कोषाध्यक्ष मनीष सर्राफ, पत्रिका उप समिति के चेयरमैन मुकेश अग्रवाल, सह संपादक प्रमोद सारस्वत, कार्यकारिणी सदस्य सुमित जैन, नवजोत अलंग, सदस्य संजय अखौरी समेत कई सदस्य उपस्थित थे।
कार्यकारिणी समिति की बैठक
फेडरेशन चैम्बर के कार्यकारिणी समिति की पांचवी बैठक आज संपन्न हुई। बैठक में परिवहन, जीएसटी से जुडी कई समस्याओं पर वार्ता हुई। चैम्बर अध्यक्ष धीरज तनेजा ने अवगत कराया कि राज्य में व्यापारिक गतिविधियां रफ़्तार पकडे, इस हेतु फेडरेशन द्वारा राज्य सरकार को अपने सुझाओं से अवगत कराया गया है। सुझाओं में मुख्यतः हर जिले में (विशेषकर साहेबगंज में) एक औद्योगिक क्षेत्र की अनिवार्यता के साथ ही औद्योगिक क्षेत्रों की आधारभुत संरचना को सुव्यावस्थित करने हेतु बजटीय प्रावधान करने, हर जिले में ट्रांसपोर्ट नगर का निर्माण, पडोसी राज्यों की भांति लिकर के मूल्य में कमी करना सम्मिलित है। बैठक के दौरान यह भी बात सामने आयी कि जीएसटी लागू होने के प्रथम वित्तीय वर्ष के ऑडिट हेतु सीजीएसटी विभाग द्वारा व्यापारियों को नियमित रूप से नोटिस निर्गत की जा रही है जिससे व्यापारी शशंकित हैं। इसी प्रकार गोड्डा जिले में जीएसटी डिस्प्ले नहीं होने के कारण लाखों रूपये की पेनल्टी लगाए जाने की शिकायतें भी बताई गई। व्यापारियों के आग्रह पर चैम्बर अध्यक्ष ने इस मामले में विभागीय अधिकारियो से वार्ता के लिए आश्वस्त किया।
संथाल परगना के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष गोपाल शर्मा ने अवगत कराया कि देवघर में एयरपोर्ट पूरी तरह से बनकर तैयार है किंतु अप्रोच रोड नहीं होने के कारण अब तक एयरपोर्ट ऑपरेशनल नहीं हो सका है। महासचिव राहुल मारू ने अवगत कराया कि जेडआरयूसीसी की जनवरी माह में आयोजित बैठक अब 18 फ़रवरी को कोलकाता में आयोजित होगी। इस हेतु फेडरेशन द्वारा अपने सुझाओं से अवगत करा दिया गया है।
बैठक में चैम्बर अध्यक्ष धीरज तनेजा, उपाध्यक्ष राहुल साबू, दीनदयाल बरनवाल, महासचिव राहुल मारू, सह सचिव रोहित अग्रवाल, विकास विजयवर्गीय, कोषाध्यक्ष मनीष सर्राफ, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष गोपाल शर्मा, पुनीत काऊंटिया, कार्यकारिणी सदस्य अनीश बुधिया, मुकेश अग्रवाल, वरुण जालान, अमित शर्मा, आदित्य मल्होत्रा, प्रवीण लोहिया, किशोर मंत्री, अनिल अग्रवाल, सुमित जैन, नवजोत अलंग, सदस्य संजय अखौरी, मितेश ड्रोलिया, अमित किशोर, प्रमोद सारस्वत, साहित्य पवन, विमल फोगला, आदित्य शाह, आलोक मल्लिक समेत कई सदस्य उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments