ट्रांसजेंडर सर्टिफिकेट, आधार और कोविड वैक्सीनेशन के लिए कैम्प लगाने का निर्देश

ट्रांसजेंडर सर्टिफिकेट, आधार और कोविड

 वैक्सीनेशन के लिए कैम्प लगाने का निर्देश








रांची जिला प्रशासन द्वारा ट्रांसजेंडर को मुख्यधारा से जोड़ने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज दिनांक 07 फरवरी 2022 को उप विकास आयुक्त रांची श्री विशाल सागर में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्री शत्रुंजय कुमार और ट्रांसजेंडर कम्युनिटी के उत्थान के लिए काम रही एनजीओ दिव्यम ड्रीम्स की कुमुद झा के साथ बैठक की।
बैठक में ट्रांसजेंडर कम्युनिटी को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए उनके आधार कार्ड एवं ट्रांसजेंडर सर्टिफिकेट बनाने, आश्रय उपलब्ध कराने, कोविड-19 टीकाकरण और स्वास्थ्य जांच से संबंधित विषयों पर चर्चा करते हुए उप विकास आयुक्त ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
कैम्प लगाने का निर्देश
उप विकास आयुक्त श्री विशाल सागर ने ट्रांसजेंडर के आधार कार्ड बनाने, कोविड-19 वैक्सीनेशन और स्वास्थ्य जांच के लिए कैंप लगाने का निर्देश दिया। डीडीसी ने कहा ट्रांसजेंडर समूह में जहां रह रहे हैं, उसके आस पास कैंप लगाने की व्यवस्था करें।
जिला में होगा आश्रय गृह का निर्माण
जिला प्रशासन रांची द्वारा ट्रांसजेंडर कम्यूनिटी के लिए आश्रय गृह की ओर भी कदम बढाया जा रहा है, इसके लिए उचित जगह ढूंढी जा रही है। उपविकास आयुक्त ने संबंधित अंचल अधिकारी के साथ समन्वय बनाते हुए रिपोर्ट सौंपने का निदेश समाज कल्याण पदाधिकारी को दिया। ट्रांसजेंडर गृह के निर्माण से वैसे ट्रांसजेंडर जो घर से परित्यक्त हो जाते हैं, उन्हें आसरा मिल सकेगा।
"समुदाय में जागरूकता फैलाएं"
उप विकास आयुक्त श्री विशाल सागर ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी और एनजीओ प्रतिनिधि को कहा कि ट्रांसजेंडर समुदाय में उन्हें मिलनेवाले योजनाओं के लाभ को लेकर जागरूकता फैलाएं। उन्होंने कहा कि ट्रांसजेंडर्स को ज्यादा से ज्यादा ट्रांसजेंडर सर्टिफिकेट बनवाने के लिए जागरूक करें। उप विकास आयुक्त ने कहा कि अगर किसी के पास ट्रांसजेंडर होने का मेडिकल सर्टिफिकेट नहीं है तो 10 रुपये के स्टांप पेपर पर एफिडेविट कर प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया जा सकता है। ट्रांसजेंडर सर्टिफिकेट के लिए नेशनल पोर्टल फॉर ट्रांसजेंडर पर्सन, न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के पोर्टल पर आवेदन करना होता है।
➡️ कोविड-19 का 💉अवश्य लें

➡️ अफवाहों से ↔️ रहें

➡️ कोविड-19 वैक्सीन ✅ है

➡️ 😷 का इस्तेमाल करें

➡️ कोरोना नियमों का पालन करें

➡️ 🤒 खांसी, सांस लेने में तकलीफ हो तो 👨🏻‍⚕️ से संपर्क करें

➡️ सफाई भी, 💊भी, कड़ाई भी-जीतेंगे कोरोना से 🥊 भी

Post a Comment

0 Comments