शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति सुनिश्चित करें - उपायुक्त
आज दिनांक 04 फरवरी 2022 को उपायुक्त रांची श्री छवि रंजन की अध्यक्षता में कृषि, पशुपालन, गव्य, मत्स्य भूमि संरक्षण, उद्यान एवं सहकारिता प्रभाग के पदाधिकारियों के साथ विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की कार्य प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, ज़िला गव्य पदाधिकारी, ज़िला सहकारिता पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी एवं जिला भूमि संरक्षण के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
सबसे पहले उपायुक्त द्वारा कृषि विभाग की समीक्षा की गई। इस दौरान उन्होंने प्राप्त आवंटन और व्यय की समीक्षा की। विभाग द्वारा योजनावार प्राप्त आवंटन के विरुद्ध नियमानुसार शत प्रतिशत निकासी सुनिश्चित करने का निदेश उपायुक्त द्वारा दिया गया। केसीसी ऋण, झारखंड कृषि ऋण माफी योजना की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने बैंकर्स के साथ बैठक कर विस्तृत समीक्षा करने का निदेश दिया।
पशुपालन विभाग की समीक्षा के क्रम उपायुक्त ने कहा कि टीकाकरण, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना में तेजी से कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हर हाल में विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य शत प्रतिशत प्राप्त करें।
समीक्षात्मक बैठक में कृषि पशुपालन विभाग के साथ मत्स्य, गव्य, भूमि संरक्षण, उद्यान एवं सहकारिता प्रभाग की योजनाओं की भी समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में उपस्थित सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि विभागीय योजनाओं का क्रियान्वयन ससमय करते हुए शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति सुनिश्चित करें।
कृषि एवं सबद्ध विभाग की समीक्षा बैठक के उपरांत उपायुक्त रांची द्वारा जिला स्तरीय राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन कार्यसमिति की बैठक भी की गई। जिसमें कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग अंतर्गत संचालित राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन कार्यक्रम की समीक्षा की गई। इसमें जिला कृषि पदाधिकारी सह परियोजना निदेशक आत्मा, रांची द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव पर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन कार्यसमिति द्वारा अनुमोदन प्रदान किया गया। साथ ही उपायुक्त द्वारा निर्देश दिया गया राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के मार्गदर्शिका के अनुरूप योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित करें।
इसके अतिरिक्त उपायुक्त रांची द्वारा आत्मा शासकीय निकाय की भी बैठक आहूत की गई। बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी सह परियोजना निदेशक आत्मा रांची द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन की विस्तृत समीक्षा की गई। समीक्षा के बाद उपायुक्त द्वारा निदेश दिया गया कि विभाग से प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप क्रियान्वयन सुनिश्चित करें एवं समय-समय पर अद्यतन प्रगति प्रतिवेदन से अवगत कराएं। बैठक में प्रस्तावित प्रस्ताव पर आत्मा शासकीय निकाय द्वारा अनुमोदन प्राप्त किया गया।
==========================
➡️ कोविड-19 का 💉अवश्य लें
➡️ अफवाहों से ↔️ रहें
➡️ कोविड-19 वैक्सीन ✅ है
➡️ 😷 का इस्तेमाल करें
➡️ कोरोना नियमों का पालन करें
➡️ 🤒 खांसी, सांस लेने में तकलीफ हो तो 👨🏻⚕️ से संपर्क करें
➡️ सफाई भी, 💊भी, कड़ाई भी-जीतेंगे कोरोना से 🥊 भी
0 Comments