भवनों के नियमितीकरण हेतु फेडरेशन
चैंबर की बैठक
झारखण्ड में वर्षों पूर्व निर्मित भवनों को रेगुलराइज करने के मुद्दे पर फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज की एक बैठक पूर्व मुख्यमंत्री श्री बाबूलाल मरांडी के साथ उनके आवास पर संपन्न हुई। चैंबर ने यह आग्रह किया कि जनहित से जुडी इस समस्या पर सभी राजनीतिक दल, दलगत भावना से उपर उठकर सामूहिक पहल करें ताकि राज्यवासियों की समस्याओं का समाधान हो सके। वार्ता के क्रम में चैंबर अध्यक्ष धीरज तनेजा ने कहा कि नगर निगम/नगर निकायों द्वारा एक नियमित अंतराल पर भवनों को सील करने एवं ध्वस्त करने के दिये जानेवाले नोटिसों से लोगों में चिंताएं बढ़ती जा रही हैं। वार्ता के क्रम में यह कहा गया कि राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2011 में नियमितीकरण योजना लाई गई थी जिस क्रम में काफी संख्या में लोगों ने आवेदन किया था। किंतु इस योजना के प्रावधान जटिल थे जिस कारण अधिकाधिक लोग इसके लाभ से वंचित रह गये। इसी प्रकार वर्ष 2016 में भी जी+2 भवन को नियमितीकरण की योजना लाई गई थी, इस योजना के प्रावधान भी काफी जटिल थे जिसे पूरा कर पाना सभी के लिए संभव नहीं था। ऐसे में राज्य सरकार को अन्य राज्यों की तर्ज पर किसी भी निर्माण, पुनर्निमाण या भवन के परिवर्तन को (जिस भवन का नक्षा पास नहीं है या विचलन है) नियमितीकरण के लिए बिल्डिंग रेगुलराईजेशन स्कीम का प्रस्ताव लाने की पहल करनी चाहिए ताकि भवन मालिकों की चिंताओं का समाधान संभव होने के साथ ही सरकार को इस मद से राजस्व की प्राप्ति हो सके। इससे दैनिक रूप से नगर निगम और नगर निकायों के समक्ष होनेवाली अनावश्यक समस्याएं भी खत्म होंगी जिससे वे अपना समय विकास के अन्य कार्यों में लगा सकेंगे।
मौके पर श्री मरांडी ने फेडरेशन चैंबर की मांगों को जायज बताते हुए, इस दिशा में हरसंभव सहयोग के लिए आश्वस्त किया। विदित हो कि जनहित से जुडी इस समस्या के स्थाई समाधान के लिए फेडरेशन चैंबर निरंतर प्रयासरत हैं। हाल ही में चैंबर द्वारा श्रम मंत्री और विभागीय सचिव से भी वार्ता की गई है। इस मामले में माननीय मुख्यमंत्री के साथ भी मिलकर अपनी मांगों को रखने की योजना है।
प्रतिनिधिमण्डल में चैंबर अध्यक्ष धीरज तनेजा के अलावा उपाध्यक्ष दीनदयाल बरनवाल, महासचिव राहुल मारू एवं पूर्व अध्यक्ष कुणाल अजमानी सम्मिलित थे।
बहुप्रतीक्षित रेल परियोजना का कार्य आरंभ कराने हेतु धन्यवाद
पर्यटकों की सुविधा के साथ ही व्यवसायिक व आर्थिक दृष्टिकोण से रेल मंत्रालय द्वारा स्वीकृत पारसनाथ-मधुबन-गिरिडीह रेल लाइन निर्माण की योजना को गति देने हेतु पर्याप्त बजटीय राशि की अनुशंसा की दिशा में किये गये साकारात्मक प्रयासों के लिए फेडरेशन चैंबर ने माननीय सांसद राज्यसभा श्री महेश पोद्दार के प्रति आभार जताया। चैंबर महासचिव राहुल मारू ने श्री महेश पोद्दार को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस बहुप्रतीक्षित रेल लाईन परियोजना का कार्य शीघ्र पूर्ण होने से श्री सम्मेद शिखर जी, मधुबन विकास योजना को बल मिलेगा तथा जैन धर्मावलंबियों के साथ ही पर्यटकों को भी सुविधा मिलेगी।
0 Comments