उपायुक्त ने अधिकारियों को दिये
आवश्यक दिशा निर्देश
उपायुक्त रांची श्री छवि रंजन ने आज दिनांक 07 फरवरी 2022 को बिरसा मुण्डा फुटबॉल स्टेडियम, मोरहाबादी स्थित ईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण किया। इस दौरान विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि, उप निर्वाचन पदाधिकारी, रांची श्री रामवृक्ष महतो एवं वेयर हाउस की ड्यूटी पर लगे पदाधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त श्री छवि रंजन ने वेयर हाउस के गेट पर लगाये गये सील की जांच करते हुए पदाधिकारियों से सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित जानकारी ली। राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के समक्ष ही वेयरहाउस का सील खुलवाया गया।
उपायुक्त श्री छवि रंजन ने वेयर हाउस में रखे ईवीएम, सीसीटीवी कैमरे एवं अन्य उपकरणों की स्थिति एवं रख रखाव का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि ईवीएम के रख रखाव से संबंधित भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें।
आपको बतायें कि समय-समय पर इवीएम वेयर हाउस की स्थिति का निरीक्षण कर रख-रखाव एवं तकनीकी उपकरणों की स्थिति से संबंधित रिपोर्ट राज्य निर्वाचन विभाग को समर्पित करना होता है। इस संबंध में उपायुक्त ने निरीक्षण के बाद जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए प्रतिवेदन राज्य निर्वाचन विभाग को भेजने का निदेश दिया।
➡️ कोविड-19 का 💉अवश्य लें
➡️ अफवाहों से ↔️ रहें
➡️ कोविड-19 वैक्सीन ✅ है
➡️ 😷 का इस्तेमाल करें
➡️ कोरोना नियमों का पालन करें
➡️ 🤒 खांसी, सांस लेने में तकलीफ हो तो 👨🏻⚕️ से संपर्क करें
➡️ सफाई भी, 💊भी, कड़ाई भी-जीतेंगे कोरोना से 🥊 भी
0 Comments