फूलो झानो मेडिकल कॉलेज, दुमका में लगा भव्य रक्तदान शिविर 75 मेडिकल छात्रों ने किया रक्तदान!

फूलो झानो मेडिकल कॉलेज,

 दुमका में लगा भव्य रक्तदान

 शिविर 75 मेडिकल छात्रों

 ने किया रक्तदान!



दुमका के सदर ब्लड बैंक मे रक्त की कमी को देखते हुए आज रक्तदान शिविर आयोजित किया गया,

मुख्य अतिथि के रूप मे कॉलेज के प्राचार्य डॉ अरुण कुमार में फीता काटकर शिविर का उद्घाटन किया और शिविर में मौजूद मेडिकल छात्रों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया!


शतन आश्रम दुमका ने इस शिविर को सुचारू रूप से चलाने में काफ़ी सहयोग किया, आश्रम के संचालक स्वामी आत्मानंदा ने डोनर को सम्मानित किया और आगे भी रक्तदान शिविर के आयोजन में सहयोग देने का वादा किया साथ ही जतिन ने अपना महत्वपूर्ण समय देकर सहयोग किया !

शिविर में 60 लोगों ने अपने जीवन काल का पहला बार रक्तदान किया, ऐसे सारे लोग काफी उत्साहित दिखे!

आज का रक्तदान शिविर 2019 बैच के देख रेख में आयोजित किया गया था और इस आयोजन में मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक डॉ नंद किशोर करमाली, डॉ सुबीर, डॉ विजय, डॉ विकास एवं डॉ चंद्रभूषण ने अपना योगदान दिया!

आयोजक बैच से मनीष कुमार, रबी राज, आशुतोष कुमार, कृष्णा, जय, सिमरन चौधरी, मधुलिका , सोनी, रौनक, निशांत , राजन एवं अन्य कई लोगों ने अपनी भूमिका निभायी!

आयोजक ने आश्वासत किया है कि हर तीन महीने पर ऐसे ही रक्तदान शिविर का आयोजन करते रहेंगे!

Post a Comment

0 Comments