शनिवार को रांची की मेयर डाॅ. आशा लकङा साफ
सफाई को लेकर समीक्षक बैठक करेंगी
रांची नगर निगम की साफ-सफाई व पेयजल समस्या के समाधान को लेकर मेयर डॉ. आशा लकड़ा शनिवार की सुबह 11 बजे स्वास्थ्य व जलापूर्ति शाखा की समीक्षा करेंगी। इस संबंध में उन्होंने शुक्रवार को नगर आयुक्त को पत्र लिखकर समीक्षा बैठक आहुत करने का निर्देश दिया है। ज्ञात हो कि शहर की सफाई व डोर-टू-डोर वेस्ट कलेक्शन का कार्य कर रही सीडीसी कंपनी को ब्लैकलिस्टेड करने के बाद नगर निगम ने सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी अपने हाथ मे ले लिया है। इधर, मेयर ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से डोर-टू-डोर वेस्ट कलेक्शन, गली मोहल्लों की सफाई व पानी की समस्या को लेकर लगातार के वार्डों से शिकायतें मिल रही है। इसलिए समीक्षा बैठक कर सफाई व पानी की समस्या के समाधान पर संबंधित विभाग के अधिकारियों से विचार-विमर्श किया जाएगा। इस संबंध में सहायक नगर आयुक्त शीतल कुमारी और कार्यालय अधीक्षक मनोज कुमार राय को भी पत्र की प्रतिलिपि भेजी गई है। साथ ही संबंधित विभाग के सभी अधिकारियों को समीक्षा बैठक में उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है।
0 Comments