संत जेवर काॅलेज मे सेमिनार आयोजित किया गया

संत जेवर काॅलेज मे सेमिनार आयोजित किया गया



राँची। संत जेवियर कॉलेज रांची के राष्ट्रीय कैडेट कोर 1/3 कंपनी वोमेन सेल एवं आइ सी सी के द्वारा लिंग संवेदीकरण पर सेमिनार आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पुरुष और महिला के भेदभाव को दूर करना तथा एक समान भाव को उत्पन्न करना है। इस कार्यक्रम की मुख्य वक्ता एक TED X वक्ता सुश्री रश्मि साहा थीं | कार्यक्रम का संचालन एन सी सी की हेड कैप्टेन डाॅक्टर प्रिया श्रीवास्तव के नेतृत्व में हुआ। कार्यक्रम में मौजूद विमेन सेल और इंटरनल कमप्लेंट्स कमिटी की हेड डाॅक्टर भारती सिंह राएपत भी थी, जिन्होंने कार्यक्रम में सबका स्वागत करते हुए, विद्यार्थियों को ऐसे कार्यक्रमों में ज़्यादा से ज़्यादा भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया| धन्यवाद ज्ञापन प्रो सौम्या सिन्हा ने दिया। कार्यक्रम में प्रो मधुलिका सिंह, डी एस डब्लू प्रो मारकस बरला, प्रो निधि आर्या प्रो एकता प्रो प्रियंका प्रो मौली इत्यादि उपस्थित रहे

कईं विभागों के प्रोफेसर और 400 विद्याथियों की उपस्थिति में यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ|

Post a Comment

0 Comments