जगन्नाथपुर मंदिर न्यास समिति का निर्णय :
इस वर्ष नया रथ का निर्माण होगा
जगन्नाथपुर मंदिर न्यास समिति , धुर्वा द्वारा निर्णय लिया गया कि महाप्रभु का रथ का जीर्णोद्धार यथाशीघ्र कर लिया जाए । आप सभी को पता है कि विगत 2 वर्षों से ऐतिहासिक रथ यात्रा का आयोजन नहीं हो पाया है और जगन्नाथपुर मंदिर, बड़कागढ़ जगन्नाथपुर, धुर्वा का रथ की स्थिति जीर्ण शीर्ण हो गई है। जिसे लेकर मंदिर समिति के सदस्य बहुत गंभीर हैं। मंदिर समिति द्वारा निर्णय लिया गया कि इस वर्ष नया रथ का निर्माण होगा। इसके नियमित रामकृष्ण मिशन टीवी सेनेटोरियम तुपुदाना के सचिव महाराज द्वारा 100 सीएफटी साल की लकड़ी रथ बनाने हेतु दिया जा रहा है । रथ बनाने में कुल 221 सीएफटी साल की लकड़ी लगेगा । कुछ सामाजिक संस्थानों द्वारा भी लकड़ी और रथ में खर्च राशि उपलब्ध कराने हेतु एक बैठक 14 अप्रैल 2022 को दिन के 11:00 बजे श्री मंदिर प्रांगण में रखी गई है । रथ निर्माण हेतु श्री जगन्नाथ पुरी उड़ीसा से रथ बनाने वाले मिस्त्री को साथ लेकर दशरथ महाराणा 12/04/2022 को रांची पहुंच रहे हैं।इस बैठक में आगे की कार्य योजना निश्चित की जाएगी । जगन्नाथपुर मंदिर की रंग रोगन के कार्य हेतु श्री अरुण कुमार सिन्हा ने इच्छा प्रकट की है। उनके द्वारा पेंट देने की बात कही गई और पेंट यथाशीघ्र उपलब्ध करा देने का आश्वासन दिया साथ ही पेंटर भी उपलब्ध करा देने की बात कही , जिसकी मजदूरी जगन्नाथपुर मंदिर न्यास समिति द्वारा वहन की जाय। जिसे लेकर जगन्नाथपुर मंदिर न्यास समिति के उपाध्यक्ष श्री ठाकुर नवीन नाथ शाहदेव ने मंदिर समिति से चर्चा कर निर्णय लेने की बात कही। कोई भी इच्छुक दानदाता अपनी दान रथ निर्माण हेतु देकर श्री मंदिर से रसीद ले लेंगे । इस वर्ष ऐतिहासिक रथयात्रा आषाढ़ शुक्ल पक्ष द्वितीया तिथि दिनांक 1 जुलाई 2022 को संपन्न होगी। इससे पूर्व रथ का निर्माण , श्री मंदिर का रंग- रोगण कर लेना है।रथ निर्माण कार्य हेतु विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संस्थानों से अपील हैं, जिसमें मारवाड़ी सहायक समिति रांची, झारखंड टिंबर ट्रेडर्स एसोसिएशन रांची , अग्रवाल सभा , महेश्वरी सभा , दिगंबर जैन पंचायत, मारवाड़ी ब्राह्मण सभा, पंजाबी हिंदू बिरादरी समिति, श्री गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा , श्री कृष्ण सेवाधाम ट्रस्ट , श्री हनुमान मंडल रांची , श्री श्याम मंडल रांची, श्री श्याम मित्र मंडल रांची , झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी समिति , बंगाली समाज , उड़िया समाज, गुजराती समाज , फेडरेशन झारखंड ऑफ कॉमर्स रांची , चेंबर ऑफ कॉमर्स रांची , पंडरा बाजार समिति रांची , थोक वस्त्र विक्रेता संघ , खंडेलवाल सभा , ओसवाल सभा, सोना चांदी व्यवसाई समिति , होटल व्यवसाई , बिल्डर्स एसोसिएशन रांची आदि आप सभी से आग्रह है कि बैठक में उपस्थित होकर धर्म का भागी बने । सभा के समाप्ति पश्चात महाप्रसाद का प्रबंध है ।आप सभी धर्म प्रेमियों से निवेदन है कि अपनी अपनी सहभागिता श्री जगन्नाथ मंदिर को दें और आगामी बैठक 14/04/2022 दिन गुरुवार को दिन के 11:00 बजे जगन्नाथ मंदिर प्रांगण में उपस्थित होकर अपना बहुमूल्य समय दे।
जय जय जगन्नाथ
आपका ठाकुर नवीन नाथ शाहदेव प्रथम सेवक सह उपाध्यक्ष जगन्नाथपुर मंदिर न्यास समिति , बड़कागढ़ जगन्नाथपुर , धुर्वा, रांची 4 ,मो० - 9430 33 3380
0 Comments