जेडीए रिम्स बीते डेढ़ साल से रिम्स प्रबंधन से
निम्नलिखित मांग कर रहे है परंतु रिम्स के डायरेक्टर
और स्टूडेंट वेल्फेयर डीन का इन मांगों के
प्रति उदासीन रवैया रहा है
जेडीए रिम्स बीते डेढ़ साल से रिम्स प्रबंधन से निम्नलिखित मांग कर रहे है परंतु रिम्स के डायरेक्टर और स्टूडेंट वेल्फेयर डीन का इन मांगों के प्रति उदासीन रवैया रहा है इसीलिए आज rims जेडीए ने डायरेक्टर और स्टूडेंट वेलफेयर डीन का घेराव किया और अपनी बातें रखें
जेडीए रिम्स की मांगे : —
1)जूनियर रेसिडेंटो के बीते 2 महीनो के रुके हुए वेतन को जल्द से जल्द प्रदान करना ।
2) जूनियर रेजिडेंट एवम अन्य को कोविद की प्रोत्साहन राशि प्रदान करना जो डेढ़ साल से नही मिला है
3) इंटर्न बैच २०१६ के 3 महीनो के रुके हुए वेतन को प्रदान करना एवम इंटर्न बैच के वेतन में बढ़ोतरी कर एम्स के पे स्केल पर वेतन प्रदान करना ।
5) हॉस्टल ( बॉयज एवम गर्ल्स) में बुनियादी सुविधाएं जैसे की वाटर फिल्टर, बेड, टेबल , कुर्सी, न्यूजपेपर, मैगजीन इत्यादि उपलब्ध कराना ।
जेडीए रिम्स ने रिम्स प्रशासन को अंतिम चेतावनी दी है की यदि उनकी मांगों को १० दिनों के अंदर पूरा नहीं किया तो उनका ये विरोध और उग्र रूप ले लेगा और वो हड़ताल करने पर विवश हो जायेंगे ।
इस पर डायरेक्टर ने झारखंड सरकार के पदाधिकारियों से बात की और जेडीए को ये आश्वाशन दिया की यदि १० दिनों में हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो वो भी हमारे इस विरोध का समर्थन करेंगे.. और वो जे डी ए के साथ हड़ताल पे जायेंगे
जेडीए , रिम्स
डॉ विकास कुमार
प्रेसिडेंट, जेडीए रिम्स
डॉ सुजीत कुमार मुर्मू
एक्जीक्यूटिव प्रेसिडेंट, जेडीए रिम्स
डॉ अमित रंजन
वाइस प्रेसिडेंट ,
आई टी विंग ,
जेडीए रिम्स
डॉ हिमांशु शेखर
सेक्रेटरी, जेडीए रिम्स
डॉ प्रभाकर नारायण
वाइस प्रेसिडेंट, जेडीए रिम्स
डॉ धीरज सिन्हा
ज्वाइंट सेक्रेटरी
अभिषेक सिन्हा
कोऑर्डिनेटर, जेडीए रिम्स
शुभम हर्ष
कोऑर्डिनेटर, जेडीए, रिम्स


0 Comments