रांची महानगर की धार्मिक संस्था श्री श्याम मंडल का 55वां चार दिवसीय श्री श्याम महोत्सव 1 सितंबर से प्रारंभ

रांची महानगर की धार्मिक संस्था

 श्री श्याम मंडल का 55वां चार दिवसीय

 श्री श्याम महोत्सव 1 सितंबर से प्रारंभ


रांची महानगर की प्राचीनतम धार्मिक संस्था श्री श्याम मण्डल , रांची का 55 वा चार दिवसीय श्री श्याम महोत्सव आगामी 1 सितंबर 2022 से 4 सितंबर 2022 तक अध्ययन धूमधाम से भक्ति पुर वातावरण में आयोजित किया जाएगा । महोत्सव को सफल बनाने हेतु विगत 2 माह से मंडल के सैकड़ों सदस्य पूर्ण निष्ठा भाव से कार्य में लगे हुए हैं । इस अवसर पर रांची के बाहर से बड़ी संख्या में श्याम भक्त रांची पधार रहे हैं । विगत 2 महीनों से अग्रसेन पर स्थित श्री श्याम मंदिर की साफ-सफाई व सजावट का कार्य चल रहा है श्री श्याम प्रभु व सभी देवताओं का भव्य श्रृंगार करने के कार्य में कोलकाता से कुशल कारीगरों का 25 सदस्य दल विगत 10 दिनों से कड़ी लगन से कार्य में जुटा हुआ है कई प्रसिद्ध भजन गायक में भजन मंडली या महोत्सव भाग लेने के लिए पधार रही है जिसमें श्री चैतन्य चित जयपुर व श्री कृष्ण कुमार कोलकाता प्रमुख है इस अवसर पर मंडल द्वारा निरंतर प्रकाशित भजन पुस्तिका प्रेम पुष्प के 55 अंक का विमोचन प्रसिद्ध समाजसेवी श्री छगनलाल पटेल करेंगे ।

विस्तृत कार्यक्रम

दिनांक 1 सितंबर 2022 बृहस्पतिवार

नर नारायण सेवा महोत्सव का शुभारंभ मंडल के सदस्य नर नारायण सेवा के साथ करेंगे श्री श्याम मंडल द्वारा स्थापित श्री श्याम सेवा ट्रस्ट एवं श्री श्याम मंडल के संयुक्त तत्वाधान में सुकुरहुट्टू स्थित गौशाला में गौ सेवा का कार्यक्रम होगा । गौ माताओं को हरी सब्जी, रोटी , गुड़ इत्यादि खिलाकर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया जाएगा । कांके डैम के निकट स्थित श्री विद्या मंदिर लेखनी के स्कूल स्कूली बच्चों से भेंट कर उनको पठन पठान की सामग्री का वितरण किया जाएगा ।

द्वितीय दिवस दिनांक 2 सितंबर 2022 शुक्रवार

महोत्सव के द्वितीय दिवस श्री श्याम मंदिर से श्री श्याम प्रभु की विराट शोभायात्रा निकाली जाएगी । शोभायात्रा में कृष्ण लीला पर आधारित झांकियों का समावेश होगा बैंड बाजा ताशा की धुन शोभा यात्रा की शोभा बढ़ाएगी , भगवान के जयकारों के बैनर व धार्मिक पताकाएं धारण कर सैकड़ों भक्त शोभायात्रा के साथ चलेंगे साथ ही बड़ी संख्या में मण्डल के सदस्यों का दल संगीतमय भजनों की वर्षा व नाचते हुए दिव्य रथ के आगे चलेंगे । शोभा यात्रा का मुख्य आकर्षण दिव्य रथ पर विराजमान श्री श्याम प्रभु का विराट स्वरूप होगा । रथ की सजावट का कार्य जारी है शोभायात्रा नगर के विभिन्न मार्गो का भ्रमण करते हुए श्री श्याम मंदिर पहुंचेगी ।

तृतीय दिवस दिनांक 3 सितंबर 2022 शनिवार

श्री श्री श्याम प्रभु के दिव्य शीश का मनोहारी श्रृंगार बजरंगबली का दिव्य श्रृंगार व शिव परिवार का रजत सिंगार रात्रि 9:00 बजे मुख्य कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश पूजन के साथ होगा मुख्य अतिथि प्रसिद्ध समाजसेवी श्री छगनलाल पटेल जी होंगे जो मंडल द्वारा प्रकाशित भजन पुस्तिका के 55 वें अंक का विमोचन करेंगे रात्रि 10:00 बजे श्री श्याम प्रभु का अष्ट प्रहर की दिव्य ज्योति प्रज्वलित की जाएगी जो प्रज्वलन के साथ ही देश के प्रसिद्ध भजन गायकों द्वारा संगीतमय संकीर्तन का कार्यक्रम प्रारंभ होगा इसमें श्री चैतन्य धाचिज जयपुर - श्री कृष्ण कुमार कोलकाता - श्री श्याम मण्डल कोलकाता - श्री श्याम प्रचार मंडल केशवराम कॉटन मिल कोलकाता - श्री श्याम मण्डल गुमला - श्री श्याम मित्र मंडल डाल्टनगंज व रानीगंज के भजन गायक प्रमुख रूप से भाग लेंगे । इस अवसर पर श्री श्याम प्रभु को 251 सवामणी भोग - छप्पन भोग - फल मेवा एवं दूध रबड़ी आदि का भोग अर्पित किया जाएगा ।

चतुर्थ दिवस दिनांक 4 सितंबर 2022 रविवार

अष्ट प्रहर का संकीर्तन जारी रहेगा प्रातः 251 पुरुष व महिलाएं ससवर सुन्दरकाण्ड के पाठ का वाचन करेंगे । सुंदरकाण्ड का वाचन श्री हरी सत्संग समिति के द्वारा किया जाएगा । दोपहर में श्री श्याम प्रभु को सवामणि का भोग अर्पित किया जाएगा । स्थानीय भजन मंडली या जैसे श्री शिव भक्त मंडल , श्री हनुमान मंडल इस अवसर पर भजनों का कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे । बाहर से आए भजन मंडलियां वह प्रसिद्ध भजन गायक भजनों की की अनवरत वर्षा करेंगे जो रात्रि 10:00 बजे समापन तक जारी रहेगी । संपूर्ण दिवस श्री श्याम प्रभु के विराज दर्शन का कार्य जारी रहेगा । दर्शन हेतु पधारने वाले भक्तों को सुविधा के लिए मंडल के स्वयंसेवक सदैव तत्पर रहेंगे । चरण पादुका रखने की विशेष व्यवस्था की गई है । रात्रि 10:00 बजे महाआरती के साथ 55 वें महोत्सव का समापन होगा । अष्ट प्रहर प्रसाद वितरण जारी रहेगा । श्री श्याम मंडल धर्म अनुरागी जनता से महोत्सव में भाग लेने की अपील करता है ।

आज के इस प्रेस वार्ता में मण्डल के संरक्षक श्री सुरेश चंद्र पोद्दार , मंडल के अध्यक्ष श्री चंद्रप्रकाश बागला , उपाध्यक्ष श्री मनोज सिंघानिया , मंत्री श्री धीरज बंका उप मंत्री श्री सुमित पोद्दार , कोषाध्यक्ष श्री राजेश सारस्वत , नितेश केजरीवाल , जितेश अग्रवाल , अरुण धानुका , प्रमोद बगड़िया , विवेक ढांढनीयां उपस्थित थे ।

Post a Comment

0 Comments