झारखंड में राजनीतिक उठापटक
तेज :सत्तापक्ष ने अपने विधायकों
की घेराबंद तेज कर दी
रांची : झारखंड में चल रही राजनीतिक उठापटक के बीच सत्तापक्ष ने अपने विधायकों की घेराबंदी तेज कर दी है. सरकार को सुरक्षित रखने के लिए महागठबंधन के सभी विधायकों को शनिवार की दोपहर बस में भरकर लतरातू डैम के डुमरगढ़ी गेस्ट हाउस लाया गया. तीन बड़ी बसों और दर्जनों छोटी-गाड़ियों का यह काफिला करीब अपराह्न 3:30 बजे अपने निर्धारित स्थान पर पहुंचा.
सूत्र दावा कर रहे हैं कि मुख्यमंत्री सभी विधायकों को खाना खिलाने के लिए ले गये हैं. यहां लंच की व्यवस्था है. शाम तक सभी रांची वापस लौट आएंगे. मुख्यमंत्री ने राजनीतिक तापमान बढ़ाने के लिए यह कदम उठाया है. मंत्री आलमगीर आलम और कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि शाम को प्रदेश कांग्रेस प्रभारी का रांची एयरपोर्ट पर स्वागत करने के लिए वह मौजूद रहेंगे.

0 Comments