मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) एवं पंचायती राज के संबंध में बैठक

मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास 

योजना (ग्रामीण) एवं पंचायती 

राज के संबंध में बैठक





उप विकास आयुक्त रांची श्री विशाल सागर ने सभी मुखिया एवं बीडीओ के साथ की बैठक

मनरेगा योजनाओं को अभियान चलाकर पूर्ण करायें - डीडीसी

आज दिनांक 29 अगस्त 2022 को उप विकास आयुक्त, राँची श्री विशाल सागर द्वारा सभी मुखियागण एवं प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण एवं पंचायती राज के संबंध में बैठक की गई।

उप विकास आयुक्त श्री विशाल सागर द्वारा सभी मुखियागण को उनके दायित्व एवं कर्तव्य के बारे में विस्तार से बताया गया। उन्होंने कहा कि मनरेगा एवं पंचायती राज में भुगतान में मुखिया की महत्वपूर्ण भूमिका है।

श्री विशाल सागर द्वारा निदेश दिया गया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 एवं उससे पूर्व की मनरेगा योजना को अभियान चलाकर पूर्ण करायें। सभी मुखिया को निदेश दिया गया कि मनरेगा योजना में सामग्री मद में राशि प्राप्त होने पर पुरानी योजना में पहले भुगतान किया जाए।

सभी प्रखंडों में जल्द ही मुखियागण के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आहूत किया जाएगा, ताकि सभी नवनिर्वाचित मुखिया को योजनाओं के बारे में सम्पूर्ण जानकारी हो सके।

साथ ही सभी मुखिया को कहा गया कि लंबित प्रधानमंत्री आवास को पूर्ण कराये, इसके लिए आवास योजना के लाभुकों को आवास पूर्ण करने के लिए प्रेरित करें।

Post a Comment

0 Comments