माननीय राज्यपाल श्री रमेश बैस
ने आज चेन्नई में इलाजरत राज्य
के माननीय शिक्षा मंत्री श्री जगरनाथ
महतो से दूरभाष पर वार्ता कर
उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली
तथा उनके शीघ्र स्वस्थ
होने की कामना की।
माननीय राज्यपाल श्री रमेश बैस से आज झारखंड विधान सभा सदस्य डॉ० लम्बोदर महतो ने राज भवन में भेंट कर विभिन्न विषयों के संदर्भ में ज्ञापन समर्पित किया। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने राज्य स्तरीय राष्ट्रीय शिक्षा नीति क्रियान्वयन कोषांग द्वारा तैयार किए गये पाठ्यक्रम ढाँचा एवं क्रेडिट सिस्टम में खोरठा भाषा को सम्मिलित करने हेतु आग्रह किया। राज्यपाल महोदय से उन्होंने उत्तराखंड की तर्ज़ पर यूजीसी रेगुलेशन 2018 का अनुपालन करते हुए झारखंड के घंटी आधारित सहायक प्राध्यापकों, जो कि राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों तथा अंगीभूत महाविद्यालय में कार्यरत हैं, उन्हें अकादमिक स्कोर 10 प्रतिशत अतिभार देने हेतु पहल करने का आग्रह किया है। उन्होंने राजकीय डिग्री महाविद्यालय, गोमिया के भवन का उद्घाट्टन करने एवं आगामी शैक्षणिक सत्र से पढ़ाई चालू करने की ओर भी ध्यान आकृष्ट किया। साथ ही, विधि महाविद्यालय, धनबाद में स्थायी प्राचार्य की नियुक्ति की दिशा में भी पहल करने का आग्रह किया। ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया है कि पूरे झारखंड प्रदेश में वर्षापात की स्थिति बहुत ही कम है तथा बिचड़े सूख चुके हैं। उन्होंने पूरे प्रदेश सुखाड़ग्रस्त घोषित करने तथा बोकारो हवाई अड्डे का नामकरण स्व० बिनोद बिहारी महतो के नाम पर करने हेतु पहल करने का आग्रह किया।
झारखंड सहायक प्राध्यापक (अनुबंध) संघ का एक प्रतिनिधिमंडल ने भी राज भवन आकर राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों व अंगीभूत महाविद्यालयों में नियुक्त व कार्यरत घंटी आधारित अनुबंध सहायक प्राध्यापकों को यू.जी.सी. रेगुलेशन के अनुसार ग्रेड पे/ग्रौस सेलरी के साथ रेगुलराइजेशन स्टैच्यूट (नियमावली) बनाने तथा टर्मिनेट किए गए शिक्षकों की सेवा बरकरार रखने के संदर्भ में ज्ञापन में समर्पित किया। उनके द्वारा आग्रह किया गया कि घंटी आधारित राशि के स्थान एक सम्मानजनक व नियत मासिक संविदा राशि प्रदान की जाय।a

0 Comments