स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ( SFI)

स्टूडेंट्स फेडरेशन 

ऑफ इंडिया ( SFI)


शिक्षा बचाओ, संविधान बचाओ,देश बचाओ अभियान के तहत भारत का छात्र फेडरेशन ( एस एफ आइ )ने देश के पांच हिस्सों से जत्था निकाला है .

पूर्वी क्षेत्र का जत्था आज बिहार से झारखंड में प्रवेश कर चूका है .इस जत्था का कोडरमा के विभिन्न शैक्षणिक कैंपसों में कार्यक्रम आयोजित किया गया .18 अगस्त को यह जत्था हजारीबाग के विनोबा भावे विश्वविद्यालय होते हुए रांची पहुंचेगा.

रांची में फादर कामिल बुल्के पथ स्थित सत्य भारती सभागार में इस जत्था का स्वागत किया जायेगा. यहां छात्र-छात्राओं की एक हाल मिटिंग होगी जिसमें राजधानी के विभिन्न कालेजों के विद्यार्थी शामिल होंगे.

इस कार्यक्रम को एसएफआई के राष्ट्रीय महासचिव मयूख विश्वास के अलावा एसएफआई झारखंड के शुभ्रजीत सरकार ,मोनाजीर ख़ान और अमन कुमार संबोधित करेंगे.

Post a Comment

0 Comments