जब तक पलामु जिला के पांडू थाना क्षेत्र में 50 दलित परिवारो को पुनः उन्ही के स्थान पर स्थापित नहीं किया जायेगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा:- अमर बावरी

जब तक पलामु जिला के पांडू थाना 

क्षेत्र में 50 दलित परिवारो को पुनः 

उन्ही के स्थान पर स्थापित नहीं किया

 जायेगा तब तक आंदोलन 

जारी रहेगा:- अमर बावरी



पूर्व प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 13/09/22 को भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा रांची महानगर एवं ग्रामीण जिला का संयुक्त तत्वधान में पलामू जिले के पांडू प्रखंड के मुराआतु गांव में एक विशेष समुदाय द्वारा 50 महादलित परिवार को घरों को उजाड़ने के विरोध में एकदिवसीय महाधरना का आयोजन किया गया

धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष रामलगन राम संचालन महामंत्री विनोद राजन ने किया धरना कार्यक्रम मुख्य रूप से भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एवं चंदनक्यारी के लोकप्रिय विधायक अमर कुमार बावरी एवं कांके विधायक समरी लाल जी उपस्थित थे धरणा को संबोधित करते हुए अमर कुमार बावरी , महानगर अध्यक्ष केके गुप्ता ,ग्रामीण जिला अध्यक्ष सुरेंद्र महतो, कांके के विधायक समरी लाल, प्रदेश महामंत्री रंजन पासवान, उपेंद्र रजक ,रामनगर राम ने कहा कि हेमंत सरकार तुष्टीकरण के राजनीतिक में झारखंड रह रहे 50लाख दलित परिवारों के साथ भेदभाव कर रहे हैं साथी ही राज्य में इन वर्गों पर विशेष समुदाय द्वारा किया जा रहा अत्याचार को समर्थन कर रहे हैं उन्होंने कहा कि महादलित परिवार को उजाड़ने के 15 दिन बाद भी सरकार द्वारा दलितों का कोई सुध नहीं ले लिया गया उन्होंने कहा कि राज्य में 54 सौ से ज्यादा दलित/ आदिवासी बहनों के साथ दुष्कर्म हत्या लूट जैसे वारदातों का अंजाम दिया गया लेकिन सरकार अपने निजी स्वार्थ व वोट के राजनीतिक में इन वर्गों को अनदेखी कर रही है अमर कुमार बावरी ने कहा कि दलितों पर हो रहा अत्याचार को लेकर आज 24 जिलों में मोर्चा द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया है और यह सिलसिला महादलित परिवार को बसाने तक जारी रहेगा उन्होंने कहा कि यह सरकार अपनी वादा से मुकर रहा है और विकास के बजाएं इसका ठीकरा भारतीय जनता पार्टी पर फोड़ रहा है उन्होंने कहा कि महादलित परिवार को बसाने तक सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष जारी रखेगा और इन सब घटनाओं को लेकर अनुसूचित जाति मोर्चा राज्य के 75 सौ अनुसूचित जाति बस्तियों जनसंपर्क अभियान चला कर लोगों को एकजुट करेगा और पूरी भारतीय जनता पार्टी चाचा जाकर उनको उसी जगह पर बसाने का काम करेगी इन मुद्दों पर जल्द से जल्द कारवाई हेतु उपायुक्त के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन दिया गया इस धरना कार्यक्रम में उपस्थित लोग प्रदेश अध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा श्री अमर कुमार बावरी , महानगर अध्यक्ष के.के. गुप्ता, सुरेंद्र महतो , विधायक समरी लाल, महामंत्री बलराम सिंह महानगर मोर्चा अध्यक्ष राम लगन राम , ग्रामीण अध्यक्ष मनोज कुमार राम , खुदा राम ,रंजन पासवान , उपेंद्र रजक, जोगिंदर लाल , राकेश राम , जितेंद्र पटेल , राजकुमार सिंह, नकुल तुर्की,एजेपी, रणधीर रजक विनोद राजन, मनोज रजक, सुरेश राम, सत्येंद्र रजक, जगदीश दास,दीपक नेहाल, परमीत राज ,नारायण नायक ,कुंदन कुमार ,नयन परमार ,विकास कुमार ,रवि सागर पासवान ,दिलीप राम, इंद्रदेव राम, संजीव पासवान, आकाश राम, चतुर गुण भुइयां, करण नायक, बीके दास, संतोष कुमार रवि ,राजेश रजक, मंगरु नायक ,अमरजीत कुमार, सत्येंद्र कुमार, देव आनंद कुमार ,प्रदीप लाकड़ा, हरिनाथ साहू, ज्योति साहू, थानों मुंडा, प्रिंस कुमार, आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे भवदीय

Post a Comment

0 Comments