आज गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन
के सदस्यों की एक बैठक श्री दिगंबर
जैन भवन में संपन्न हुई
व्यवसायियों की झारखंड राज्य की अग्रणी, एवँ मुख्य संगठन ,एफ जे सी सी आई, और भी सशक्त हो, कार्यकारिणी के चुनाव में संगठन में कार्य करने वाले सदस्य चुनाव में जीत कर आएं।
इस विषय मे राँची गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के सदस्यों की एक बैठक स्थानीय श्री दिगम्बर जैन भवन में आज दिनाँक 10-09-2022 को आयोजित की गई।
बैठक में मुख्य रूप से सजंय जैन, सुनील सिंह चौहान, एस बी सिंह, ऋषिदेव यादव, रणजीत तिवारी, नीरज ग्रोवर,सुनील माथुर, ओम प्रकाश हेतमसरिया, दीपक सिंह, श्यामबिहारी सिंह,रवींद्र नाथ दुबे, मदनलाल पारीक सुनील माथुर, पशुपति गुप्ता वी एस नारायण आदि शामिल थे।
बैठक में निर्णय लिया गया, सभी सदस्य जो एफ़ जी सी सी आई के भी सदस्य हैं, एकजुटता के साथ वैसे प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करेंगे, जो हम व्यवसायी वर्ग की पीड़ा को सरकार, प्रशासन तक पहुँचा सकने में समर्थ हैं, साथ ही परिवहन व्यवसायी से जुड़ी समस्याओं के समाधान का प्रयास करेंगे।
चेम्बर, मजबूती के साथ, व्यवसायियों की समस्या का समाधान हेतु संघर्षशील रहे, राँची गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन यथा सम्भव सहयोग करेगा, वर्तमान चुनाव हम व्यवसायी वर्ग के लिये बहुत अहम है, एवँ आर जी टी ए, चुनाव परिणाम में मजबूती से निर्णायक की भूमिका तय करेगा।

0 Comments