कुर्मीं को एसटी में शामिल करने को लेकर कुर्मीं समाज का दूसरे दिन भी आंदोलन जारी रहा

 कुर्मीं को एसटी में शामिल करने को

 लेकर कुर्मीं समाज का दूसरे दिन 

भी आंदोलन जारी रहा

रांची : कुर्मी को एसटी में शामिल करने सहित अन्य मांग को लेकर कुर्मी समाज ने बुधवार को दूसरे दिन भी आंदोलन किया। आद्रा मंडल के कुसतौर और नीमडीह रेलवे स्टेशन पर आंदोलन की वजह से रेलवे ने बुधवार को भी कई ट्रेन सेवाओं को स्थगित कर दिया।

आद्रा मंडल एवं खड़गपुर मंडल में आंदोलन के कारण अभी तक तीन ट्रेनों को रद्द किए जाने का फैसला लिया गया है। इनमें ट्रेन संख्या 08641/08642 आद्रा-बरकाकाना-आद्रा मेमू पैसेंजर, ट्रेन संख्या 03598/03597 आसनसोल-रांची-आसनसोल मेमू पैसेंजर और ट्रेन संख्या 03595/03596 बोकारो स्टिलसिटी-आसनसोल- बोकारो स्टिलसिटी मेमू पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं।

Post a Comment

0 Comments