सीबीएसई क्षेत्रीय विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य समापन

सीबीएसई क्षेत्रीय विज्ञान 

प्रदर्शनी का भव्य समापन



माध्यमिक स्कूलों के बच्चों में वैज्ञानिक सोच पैदाकर उन्हें नए-नए अविष्कारों के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से सी०बी०एस०ई० नई दिल्ली के तत्वावधान में CBSE, पटना प्रक्षेत्र के अंतर्गत जवाहर विद्या मंदिर, श्यामली में चल रहे दो दिवसीय (2-3 दिसंबर 2022) क्षेत्रीय विज्ञान प्रदर्शनी : 2022-23 का भव्य समापन दयानंद प्रेक्षागृह में हुआ।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि मेकॉन लिमिटेड कंपनी के वाणिज्य निदेशक श्री संजय कुमार वर्मा को पुष्प देकर स्वागत किया गया। वहीं माननीय अतिथि विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष श्री सुनील कुमार वर्मा, मेकॉन के चेयरमैन (इन्फ्रास्ट्रक्चर) सह प्रेसिडेंट (स्पोर्ट्स क्लब) श्री आर०एस० रमन, उपप्राचार्य श्री एस०के०घोष, श्री एस०के झा, श्री बी०एन० झा, छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष श्री अमित रॉय, उच्च माध्यमिक प्रभाग प्रभारी श्री संजय कुमार, उप प्रभाग प्रभारी श्रीमती अनुपमा श्रीवास्तव , NSS कार्यक्रम पदाधिकारी श्री शशांक सिन्हा, कार्यक्रम समन्वयिका श्रीमती सुष्मिता मिश्रा, डॉ० मोती प्रसाद आदि गणमान्य की गरिमामयी उपस्थिति के साथ झारखंड के विभिन्न जिलों के 33 विद्यालयों से आए 52 मॉडलों के 105 प्रतिभागियों के साथ उनके प्रतिनिधि शिक्षक, मेंटर, निर्णायक गण के सदस्य और विद्यालय शिक्षक मौजूद रहे।

सुमधुर गीत एवं कक्षा 12 वीं छात्रा सिनजन मुखर्जी की मनमोहक प्रस्तुति के साथ क्षेत्रीय विज्ञान प्रदर्शनी - 2022 की झलकियाँ दिखाई गई जिसे दर्शकों ने काफी सराहा।

प्रतियोगिता में लाइफ वायरलेस कम्युनिकेशन, इलाइट सिक्योरिटी सेक्टर, आई कॉन्टेक्ट माउस कर्सर, स्मार्ट चेयर, बायो सेंसर, एक्सीडेंट प्रीवेंशन सिस्टम,हाई बीम इलेक्ट्रॉनिक एक्सीडेंटल रिड्यूस टेक्नोलॉजी, एन्हांस एंड मॉडिफाइड जेब्रा क्रासिंग, हाइड्रोपोनिक्स, फ्यूचर ऑफ एग्रीकल्चर, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, वेस्ट एंड रोड मेटेरियल, वेव इलेक्ट्रिसिटी, एप्प के द्वारा बॉडी कंट्रोल और घर में रोशनी, हवा से जल निर्माण, वेस्ट कंट्रोलर, शोल-लाइट, इलेक्ट्रिकल वेस्ट डिस्पोजल, फिजियो इलेक्ट्रिक सिटी, मिनिएचर लार्ज हैड्रोकॉलाईडर, इन्नोवेटिव ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम फ़ॉर फ्यूचर यूज़, कम खर्च और घर की अनुपयोगी वस्तुओं से तैयार किये गए मॉडल आकर्षण का केंद्र रहे। जिन्हें देखकर लोग ने बच्चों की बौद्धिक प्रतिभा का लोहा माना । एक से एक मॉडल देखकर लोग हतप्रभ थे।

मॉडलों का मूल्यांकन करने वाले CBSE द्वारा अनुमोदित 6 निर्णायक सदस्यों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

प्राचार्य श्री समरजीत जाना ने CBSE द्वारा प्रायोजित कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए कहा कि CBSE का लक्ष्य 26 दिसंबर 2022 तक पूरे भारत में देश के विभिन्न 35 विद्यालयों में क्षेत्रीय विज्ञान प्रदर्शनी की आयोजन करना है । इनमें से आज तक राँची (झारखंड), पेलंबडू (कोयंबटूर), गुड़गाँव (हरियाणा) समेत 5 स्थलों में क्षेत्रीय विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित की जा चुकी है । नेशनल लेवल पर विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन फरवरी माह के प्रथम या द्वितीय सप्ताह में दिल्ली NCR में होने की संभावना है । उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शनी में 14 मॉडलों का चयन किया गया है जिसे cbse की वेबसाइट पर देखा जा सकता है।

वहीं मुख्य अतिथि संजय कुमार वर्मा ने आयोजकों, सक्रिय कार्यकर्ता आगंतुकों और प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहानी और चाइनीज खिलौने के उदाहरण द्वारा प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आज विज्ञान के बदलाव की हवा बह रही है। यह स्वाभाविक है कि बच्चे तकनीक और कौशल पर ध्यान दें और स्वयं ही भविष्य के निर्माता बनें।

Post a Comment

0 Comments