झामुमो का संविधान बचाओ देश बचाओ का एक दिवसीय धरना बापू वाटिका में आयोजित

झामुमो का संविधान बचाओ

 देश बचाओ का एक दिवसीय 

धरना बापू वाटिका में आयोजित


रांची: संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर राजधानी के डोरंडा स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा ने मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका के समक्ष धरना दिया. इस कार्यक्रम में झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि अपने संविधान निर्माता की जयंती पर आज हमलोगों को धरना पर इसलिए बैठना पड़ रहा है क्योंकि आज संविधान खतरे में है. उन्होंने कहा कि हमारा आज काकार्यक्रम बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि भी है और भाजपा की नीतियों का प्रतिवाद है.।जेएमएम नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि जिस तरह से लोकतांत्रिक रूप से जनता के वोट से जीतकर आये विपक्षी दलों के नेताओं पर साजिश रचकर कार्रवाई की जा रही है. इससे यह साफ है कि भाजपा देश में तानाशाही व्यवस्था लाना चाहती है, जहां कोई विपक्ष ही न हो. ऐसे में बहुत जरूरी है कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में विश्वास करने वाली पार्टियों को जनतांत्रिक रूप से प्रतिवाद करना ही होगा.झारखंड मुक्ति मोर्चा के रांची जिलाध्यक्ष मुस्ताक आलम ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार और उसकी नीतियों का विरोध इसलिए भी जरूरी है, क्योंकि हमला संविधान के मूल तत्व पर हमला बोला जा रहा है. नफरत की राजनीति कर चुनाव जीतने की कोशिश की जा रही है. उनके नेता पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गलत मामले में फंसा कर जेल में डाल दिया गया है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को भी सिर्फ इसलिए जेल भेजा गया

क्योंकि उन्होंने भाजपा की नीतियों का विरोध किया. रांची जेएमएम जिलाध्यक्ष मुस्ताक आलम ने कहा कि आज भारत के संविधान निर्माता का जन्मदिन लोग मना रहे हैं तो झामुमो के लोग बापू वाटिका के समक्ष धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. झामुमो जिलाध्यक्ष ने कहा कि अब तो भाजपा के सांसद और नेता कहने लगे हैं कि संविधान बदलने के लिए 400 पार की जरूरत है. ऐसे में वोट के माध्यम से भाजपा पर चोट देना है ताकि संविधान बची रहे. इस मौके पर झारखंड मुक्ति मोर्चा रांची जिला अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष फरीद खान ने कहा कि बाबा साहेब डॉ भीमराव डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती पर हम उन्हें नमन करते हैं ।बाबा साहब ने समाज और तमाम वर्गों को लेकर हमेशा चले हैं ।उन्होंने देश का संविधान बनाया जिस पर लोकतंत्र निर्भर है। केंद्र और भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा संविधान को बदलने की कोशिश लगातार किया जा रहा है इसके विरोध में 24 जिला में जेएमएम पार्टी द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है ।भाजपा की मंशा को रोकने के लिए जेएमएम पार्टी में हमेशा खड़ी है। संविधान के साथ केंद्र और भाजपा लगातार खिलवाड़ कर रही है। जिसका झारखंड मुक्ति मोर्चा पूरी तरह से विरोध करता है। इस एक दिवसीय धरना में जिला समिति के सभी पदाधिकारी और सदस्य केंद्रीय सदस्य जिला वर्ग संगठन के सभी पदाधिकारी सभी प्रखंडों के पदाधिकारी सभी पंचायत के पदाधिकारी सहित सैकड़ो की संख्या में सक्रिय कार्यकर्ता मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments