व्यय अनुश्रवण हेतु सभी
संबंधित पदाधिकारियों
के साथ बैठक
व्यय अनुश्रवण पर्यवेक्षक, श्री विरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक
व्यय पर्यवेक्षक,द्वारा सभी कोषांग के पदाधिकारियों से आज तक की गई कार्रवाई एवं आगामी कार्य योजना के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी ली गई
व्यय अनुश्रवण पर्यवेक्षक, श्री वीरेन्द्र कुमार सिंह द्वारा आज दिनांक-29 अप्रैल 2024 को समाहरणालय ब्लॉक-ए स्थित सभागार में रांची लोकसभा क्षेत्र में लोकसभा आम चुनाव 2024 के दौरान व्यय अनुश्रवण हेतु सभी संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई।
बैठक में उप विकास आयुक्त, रांची श्री दिनेश कुमार यादव, व्यय अनुश्रवण कोषांग प्रभारी, श्री सज्जन पाण्डेय एवं श्री कृष्णा प्रसाद, कॉल सेंटर प्रभारी, श्री सूचित कुमार, MCMC कोषांग पदाधिकारी, श्रीमती उर्वशी पाण्डेय, सहायक निर्वाची पदा०, काँके, श्री मुकेश कुमार एवं अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।
बैठक में व्यय अनुश्रवण प्रबंधन कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह-उप विकास आयुक्त रांची, श्री दिनेश कुमार यादव द्वारा व्यय अनुश्रवण से संबंधित संक्षिप्त जानकारी दी गई।
व्यय पर्यवेक्षक द्वारा सभी कोषांग के पदाधिकारियों से आज तक की गई कार्रवाई एवं आगामी कार्य योजना के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी लेते हुए उन्हें निर्देश दिया गया कि निर्वाचन आयोग द्वारा व्यय पर्यवेक्षक हेतु निर्गत दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करें । साथ ही उनके द्वारा आज तक की गई कार्रवाई एवं आगामी कार्ययोजना के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई।
व्यय पर्यवेक्षक के द्वारा सभी पदाधिकारियों को निम्न निर्देश दिए गए:-
(1) सभी सहायक व्यय पर्यवेक्षकों को निर्देश दिया गया कि अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में कार्यशील निगरानी दलों का औचक निरीक्षण करना सुनिश्चित करें, साथ ही इन दलों का स्थान परिवर्तन हो, इसे भी सुनिश्चित किया जाए। सहायक व्यय पर्यवेक्षकों को यह भी निर्देश दिया गया कि अपने क्षेत्र के सभी उड़न दस्ता, वीडियो निगरानी दल एवं स्थैतिक निगरानी दल के साथ समन्वय स्थापित करते हुए दैनिक रिपोर्ट प्राप्त कर उपलब्ध कराएं। साथ ही कैंडिडेट के सभी सभा, रैलियों पर नजर रखना सुनिश्चित करेंगे।
(2) वीडियो और अवलोकन दल:- इन दलों के पदाधिकारियों एवं कर्मियों को निर्देश दिया गया कि उपलब्ध कराए गए सीडी का समुचित अवलोकन कर विस्तृत रिपोर्ट तैयार करें ताकि किसी रैली सभा में किया गया व्यय शामिल हो सके।
(3) लेखा जाँच -व्यय पर्यवेक्षक के द्वारा लेखा जाँच दल को निर्देश दिया गया कि किसी कैंडिडेट के व्यय का लेखा तैयार करने के दौरान SOR तथा FOE समुचित तरीके से तैयार किया जाय, किसी भी व्यय से संबंधित साक्ष्य का FOE में आवश्यक रूप से अंकन किया जाय।
(4) Call Centre - जिला नियंत्रण कक्ष में स्थापित कॉल सेंटर Toll Free No. 18003453333 का व्यापक प्रचार- प्रसार करने का निर्देश दिया गया ताकि आमजन आचार संहिता के उल्लंघन एवं व्यय अनुश्रवण संबंधी शिकायत ससमय उक्त नंबर पर कर सकें।
0 Comments