मतदान को लेकर लोगों
को जागरुक कर रही
SVEEP RANCHI टीम
मतदान और चुनावी प्रक्रिया की दी गई जानकारी
युवा वोटरों से पूछे गए सवाल, सही जवाब देने वालों को दिया गया उपहार
मतदान प्रक्रिया की जानकारी के लिए सभी को दिया गया वोटर गाइड
SVEEP RANCHI टीम लोगों को लगातार मतदान और मतदान प्रक्रिया की जानकारी दे रही है। इसी कड़ी में आज टीम ने द मॉल ऑफ राँची में लोगों से बात करते हुए उन्हें मतदान के प्रति जागरूक किया।
यहां आने वाले लोगों से चुनाव से संबंधित सवाल पूछे गए। सही जवाब देने वाले लोगों को उपहार भी दिया गया। रेंडम इंटरैक्शन करते हुए टीम ने लोगों से सवाल पूछे, इस दौरान युवा वोटरों में उतसाह देखने को मिला।
मतदान और चुनाव प्रक्रिया की लोगों को सही जानकारी हो इसके इसके लिए मॉल में आने वाले लोगों को VOTER GUIDE भी दिया गया।
0 Comments