SVEEP अंतर्गत मतदाता जागरुकता के लिए प्रचार वाहन रवाना

 

SVEEP अंतर्गत मतदाता

 जागरुकता के लिए 

प्रचार वाहन रवाना



जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त, रांची श्री राहुल कुमार सिन्हा एवं स्वीप नोडल पदाधिकारी सह उपविकास आयुक्त, रांची श्री दिनेश कुमार यादव ने हरी झंडी दिखा कर किया रवाना

रांची लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं को प्रचार वाहन के माध्यम से किया जायेगा जागरुक

25 मई 2024 को जरूर करें मतदान - श्री राहुल सिन्हा, जिला निर्वाचन पदाधिकारी

25 अप्रैल 2024 तक वोटर लिस्ट में दर्ज करा सकते हैं नाम

लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने एवं ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप टीम की ओर से लगातार जिले में विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज दिनांक 13 अप्रैल 2024 को समाहरणालय परिसर से मतदाता जागरूकता वाहन रवाना किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, रांची श्री राहुल कुमार सिन्हा, नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग सह उपविकास आयुक्त, राँची श्री दिनेश कुमार यादव एवं उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री बिवेक कुमार सुमन ने हरी झंडी दिखाकर प्रचार वाहन को रवाना किया। प्रचार वाहन के माध्यम से रांची लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं को चुनाव आयोग द्वारा तैयार किए गए विभिन्न गीतों के माध्यम से जागरूक किया जाएगा।

25 मई 2024 को जरूर करें मतदान - श्री राहुल सिन्हा, जिला निर्वाचन पदाधिकारी

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त, रांची श्री राहुल कुमार सिन्हा ने बताया कि स्वीप के अंतर्गत जिले में कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। वोटर अवेयरनेस फोरम, इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब, रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन आदि के साथ लगातार बैठकें की जा रही हैं। उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि रांची लोकसभा क्षेत्र में 25 मई 2024 को मतदान होना है, इसमें ज्यादा से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें। उन्होंने बताया कि पूरी मशीनरी स्वच्छ एवं निष्पक्ष वातावरण में चुनाव की तैयारी में जुटी है।

मतदाताओं को घर पर मिलेगा वोटर स्लिप

जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री राहुल कुमार सिन्हा ने बताया कि बूथ अवेयरनेस ग्रुप (बीएजी), बीएलओ, बीएलओ सुपरवाइजर, सफाई मित्रों और सफाई सुपरवाइजर द्वारा लगातार लोगों को मतदान एवं चुनावी प्रक्रियाा के प्रति जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। मतदाताओं को मतदान दिवस से 10 दिन पहले से मतदाता पर्ची बीएलओ के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा।

अभी भी वोटर लिस्ट में दर्ज करा सकते हैं नाम

जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री राहुल कुमार सिन्हा ने बताया कि वोट देने के लिए मतदाता सूची में नाम दर्ज होना आवश्यक है। वैसे नागरिक जिनकी आयु 01 अप्रैल 2024 को 18 वर्ष हो चुकी है, वो अभी भी अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि योग्य नागरिक बीएलओ या वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से फॉर्म-6 भरकर अपना आवेदन दे सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments