मतदाता पर्ची वितरण
को लेकर बैठक
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रांची, श्री राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में बैठक
सभी सम्बंधित अधिकारी को बीएलओ के माध्यम से मतदाता पर्ची मतदाताओं को उनके घर तक ससमय पहुंचाने का निर्देश
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रांची, श्री राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में आज दिनांक- 10 मई 2024 को समाहरणालय ब्लॉक-ए स्थित कॉन्फ्रेंस कक्ष में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सभी AERO's, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, सभी BLO सुपरवाइजर के साथ मतदाता पर्ची वितरण को लेकर बैठक की गई। सम्बंधित पदाधिकारियों को बीएलओ के माध्यम से मतदाता पर्ची मतदाताओं को उनके घर तक ससमय पहुंचाने का निर्देश दिया गया।
बैठक में अपर जिला दंडाधिकारी (विधि-व्यवस्था), श्री राजेश्वर नाथ आलोक उपस्थित रहे।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रांची, श्री राहुल कुमार सिन्हा द्वारा निम्न निर्देश दिए गए:-
(1) सम्बंधित सभी बीएलओ मतदाता पर्ची का वितरण ससमय करें।
(2) बीएलओ मतदाता पर्ची का वितरण करते वक्त मतदाता का हस्ताक्षर आवश्यक रूप से ले।
(3) मतदाता पर्ची का वितरण हर हाल में परिवार के मुखिया को दे, किसी भी मतदाता का मतदाता पर्ची दूसरे को नही दे।
(4) वैसे मतदाता जिनके पास एपिक कार्ड नही है, उनकी सूची बना कर उन्हें जानकारी दें कि वोटर आईडी के बिना अपना मतदान निम्न पहचान पत्र से भी दे सकते हैं
जो निम्न है:-
भारतीय पासपोर्ट।
ड्राइविंग लाइसेंस
फोटो युक्त सर्विस आइडेंटी कार्ड।
आधिकारिक पहचान पत्र।
बैंक डाकघर की फोटो युक्त पासबुक।
पैन कार्ड
स्मार्ट कार्ड ( एनपीआर के तहत आरजीआई द्वारा जारी)।
मनरेगा कार्ड धारक।
स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड।
विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र।
पेंशन दस्तावेज (फोटोग्राफ सहित)।
आधार कार्ड।
(5) जिनके पास पुराना वोटर आईडी कार्ड है, उसकी सूची तैयार करने के निर्देश।
(6) ASD की सूची बूथ वाइज बनाने के निर्देश।
(7) सभी सम्बंधित बीएलओ को मतदाता पर्ची बांटने का शेड्यूल तैयार करने के निर्देश दिए गए।
(8) जहां मतदाता पर्ची बांटने को जाना है वहां की सूची तैयार करने के निर्देश दिए गए।
(9) सभी संबंधित बीएलओ अपने स्तर से मतदाता पर्ची का वितरण सुनिश्चित करेंगे।
(10) मतदाता पर्ची बीएलओ ही बाटेंगे वे किसी अन्य से यह कार्य नही करायेंगे।
(11) मतदाता पर्ची बांटने में अगर कुछ मतदाता पर्ची बच जाता है, तो उसे AEROs को दे, साथ रजिस्टर में भी इसे दर्ज करें।
(12) सभी सम्बंधित बीएलओ मतदाता पर्ची बांटने को लेकर बनाए शेड्यूल राजनीतिक दलों के साथ साझा करें।
10 दिन काफ़ी महत्वपूर्ण
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रांची, श्री राहुल कुमार सिन्हा ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को विशेष रूप से कहा कि यह 10 दिन काफ़ी महत्वपूर्ण हैं। यह बहुत बड़ा अभियान है, इसमें बीएलओ की भूमिका काफ़ी महत्वपूर्ण है। सभी बीएलओ की जिम्मेदारी है, कि वे जब मतदाताओं को मतदाता पर्ची वितरण करने जाएं तो उन्हें स्वयं भी मतदान करने के लिए निवेदन करें तथा उन्हें प्रेरित करें। सही मायने में बीएलओ को अपनी सहभागिता दिखानी है, ताकि खास तौर पर शहरी मतदाताओं में वोट देने के प्रति जो उदासीनता है, उसे दूर किया जा सके। सभी बीएलओ की यह जिम्मेदारी है, कि वह मतदाता पर्ची का वितरण ससमय करते हुए इसे गंभीरता से लें और मतदाता पर्ची और वोटर गाइड घर-घर जा कर वितरण करें। साथ ही बूथ वाइज रिपोर्ट AERO को दें, पंजी संधारित जरूर करें और किसी भी परिस्थिति में कोताही नहीं करें।
0 Comments