सहायक व्यय प्रेक्षकों एवं
लेखा जाँच दल के साथ बैठक
व्यय प्रेक्षक श्री विरेन्द्र कुमार सिंह ने की बैठक
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करने का निदेश
लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के निमित व्यय प्रेक्षक श्री विरेन्द्र कुमार सिंह ने आज दिनांक 08 मई 2024 को सहायक व्यय प्रेक्षकों एवं लेखा जाँच दल के साथ बैठक की। मोरहाबादी स्थित राजकीय अतिथिशाला सभागार में आयोजित बैठक में व्यय प्रेक्षक श्री विरेन्द्र कुमार सिंह द्वारा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। उन्होंने कहा कि सभी सहायक व्यय प्रेक्षक परमिशन लेटर के अनुरूप यथाशीघ्र जिम्मेदारी का निर्वहन करें।
बैठक के दौरान व्यय प्रेक्षक श्री विरेन्द्र कुमार सिंह ने वीएसटी से नियमित तौर पर रिपोर्ट/अपडेट लेने और शैडो रजिस्टर के रखरखाव एवं संधारण में नियमितता बरतने के निदेश दिये। उन्होंने कहा कि वीएसटी, एफएसटी, एसएसटी, वीवीटी एवं अन्य कर्मियों के साथ मिलकर समन्वय स्थापित करते हुए सभी कार्यों का निष्पादन सफलता पूर्वक करें।
0 Comments