वोट करेगा रांची #SVEEPathon का समापन

वोट करेगा रांची 

#SVEEPathon

 का समापन



समापन समारोह में मतदाता जागरूकता में सहयोग करने वाले सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर्स/संगठन को किया गया सम्मानित

निर्वाची पदाधिकारी 08-रांची संसदीय क्षेत्र श्री राहुल कुमार सिन्हा ने प्रमाण-पत्र देकर किया सम्मानित

चेंबर ऑफ कॉमर्स, सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर्स और विभिन्न संगठनों ने अपने-अपने स्तर से किया सहयोग

लोकसभा चुनाव 2024 में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक स्वीप रांची की ओर से आयोजित वोट करेगा रांची #SVEEPathon का आज समापन हो गया। रांची नगर निगम सभागार में आयोजित समापन समारोह में मतदाता जागरूकता में सहयोग करने वाले सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर्स/संगठन को सम्मानित किया गया। निर्वाची पदाधिकारी श्री राहुल कुमार सिन्हा, स्वीप नोडल सह उप विकास आयुक्त, रांची श्री दिनेश कुमार यादव एवं निर्वाची पदाधिकारी रांची विधानसभा क्षेत्र श्री उत्कर्ष कुमार ने मतदाता जागरूकता में सहयोग करने वाले सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर्स/संगठन को प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। अलग-अलग कैटेगरी में सभी को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

मतदाता जागरूकता में सभी के सहयोग की सराहना करते हुए निर्वाची पदाधिकारी श्री राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि भविष्य में भी आप सभी से सहयोग की अपेक्षा है। 25 मई 2024 को रांची लोकसभा क्षेत्र के लिए वोट डाले जाएंगे, आप सभी वोट करें एवं अन्य मतदाताओं को भी बूथ पर आकर मतदान करने हेतु प्रेरित करें।

नोडल पदाधिकारी स्वीप सह उपविकास आयुक्त, रांची श्री दिनेश कुमार यादव ने कहा कि आप सभी अपने हुनर और सामर्थ्य का सदुपयोग लोकतंत्र को मजबूत बनाने में करें। समारोह के अंत में सभी ने मतदाता शपथ भी ली।

इन्हें किया गया सम्मानित

Online (Reels and videos)

1st - ST Studio

2nd - Roushan Kumar ( RC Physical)

3rd - Rahul Singhania and Gokul Mittal

Offline (organisation)

1st - JITO

2nd - Ranchi Zila Marwari Sammelan

Marwari Sahayak Samiti

3rd - Rotract of st. Xavier's College

Special Mention (Online)

1. Ekta

2. Digi Crow

3. Rohan Singh

Offline (Organisation)

1. Agarwal Yuva Sabha

2. Marwari Yuva Manch

3. Nagarmal Modi Seva Sadan

Post a Comment

0 Comments