झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति के केंद्रीय उपाध्यक्ष और धनबाद जिला मिडिया प्रभारी रंजीत महतो ने टुंडी नेटवारी गांव में नया ट्रांसफार्मर का किया उद्घाटन ग्रामीणों में ख़ूशी का लहर

झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष 

समिति के केंद्रीय उपाध्यक्ष और 

धनबाद जिला मिडिया प्रभारी रंजीत

 महतो ने टुंडी नेटवारी गांव में नया 

ट्रांसफार्मर का किया उद्घाटन

 ग्रामीणों में ख़ूशी का लहर






धनबाद: धनबाद जिले अंतर्गत टुंडी विधानसभा क्षेत्र के सबसे सुदूरवर्ती कदैंया पंचायत के नेटवारी गांव में आज़ झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति के केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रकाश विश्वकर्मा धनबाद जिला मिडिया प्रभारी युवा क्रांतिकारी रंजीत कुमार महतो, केंद्रीय उपाध्यक्ष युवा मोर्चा छोटा टाइगर छोटू रजक केंद्रीय सचिव युवा मोर्चा पप्पु पहाड़ी महतो धनबाद जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा प्रेम रजक बरवाअड्डा ज़ोन प्रवक्ता नीरज कुमार शर्मा के द्वारा संयुक्त रूप से फ़ीता काटकर नारीयल फोड़कर विधि विधान से गांव में नया ट्रांसफार्मर का विधिवत उद्घाटन किया गया। कदैंया पंचायत के नेटवारी गांव में नया ट्रांसफार्मर झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति धनबाद जिला मिडिया प्रभारी युवा क्रांतिकारी रंजीत कुमार महतो के प्रयास से नया ट्रांसफार्मर आ जाने से ग्रामीणों में ख़ूशी के लहर आई है इस भीषण गर्मी में ग्रामीणों को बिजली की आपूर्ति हो जाने से सभी को राहत मिला। जानकारी के लिए बता दूं कि टुंडी विधानसभा क्षेत्र कदैंया पंचायत के नेटवारी गांव में ट्रांसफार्मर ख़राब हो जाने के कारण लगभग चार दिनों से ग्रामीणों को इस भीषण गर्मी में विकट समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था, अंधेरे में जीवन जीने के लिए मजबुर थे नेटवारी गांव के ग्रामीण सह जेबीकेएसएस टुंडी प्रखंड अध्यक्ष युवा मोर्चा के भागीरथ महतो के द्वारा झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति के केंद्रीय उपाध्यक्ष युवा मोर्चा छोटा टाइगर छोटू रजक जी को ट्रांसफार्मर खराब हो जाने का सूचना दिया गया छोटा टाइगर छोटू रजक के द्वारा धनबाद जिला मिडिया प्रभारी युवा क्रांतिकारी रंजीत कुमार महतो को गांव में बिजली की समस्या और गांव में नया ट्रांसफार्मर लगवाने का आग्रह करते हि धनबाद जिला मिडिया प्रभारी युवा क्रांतिकारी रंजीत कुमार महतो के द्वारा त्वरित संज्ञान में लेकर झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के सहायक विद्युत अभियंता टुंडी,मुख्य कार्यपालक अभियंता धनबाद जिला महाप्रबंधक और राज्य स्तरीय पदाधिकारियों को 24 घंटे के अंदर नया ट्रांसफार्मर लगवाने अल्टीमेटम दिया गया था और आज़ त्वरित गांव में नया ट्रांसफार्मर लगवा दिया गया ग्रामीणों के द्वारा झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति के धनबाद जिला मिडिया प्रभारी युवा क्रांतिकारी रंजीत कुमार महतो छोटा टाईगर छोटू रजक प्रेम रजक जो टीआरडब्लू धनबाद कार्यालय से गाड़ी के द्वारा गांव में ट्रांसफार्मर लाने में अहम् भूमिका निभाई और झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति धनबाद जिला बरवाअड्डा ज़ोंन के पुरी टीम को हृदय से धन्यवाद आभार प्रकट किया गया अंत में झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष के धनबाद जिला मिडिया प्रभारी युवा क्रांतिकारी रंजीत कुमार महतो के द्वारा पुरी जेबीकेएसएस धनबाद बरवाअड्डा ज़ोंन टीम और झारखंडी बिजली वितरण निगम लिमिटेड के सभी पदाधिकारियों को हृदय से आभार धन्यवाद प्रकट किया गया मौके पर उपस्थित मरिचो पंचायत लोकसभा प्रभारी हिरालाल महतो,साधोबाद निवासी शिक्षक सह समाजसेवी प्रकाश चंद्र महतो जेबीकेएसएस कदैंया पंचायत अध्यक्ष सहदेव महतो प्रेमचंद्र महतो, अनिल महतो चिंतामनी साव दयाल महतो हिरालाल महतो तिलक महतो सुभाष महतो

Post a Comment

0 Comments