जगन्नाथपुर में जागरूकता
कार्यक्रम आयोजित
माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार जिला प्रशासन, सिनी संस्था, प्रतिज्ञा संस्था के संयुक्त प्रयास से मादक पदार्थ पर रोक-थाम हेतु ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव, (TVS) सी.एम. स्कूल ऑफ एक्सिलेन्स, जगन्नाथपुर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
राज्य सरकार के प्रयासों से नशा मुक्ति अभियान की शुरुआत
जागरूकता कार्यक्रम में विद्यार्थी, अभिभावक, शिक्षक आदि को मिलाकर कुल 300 लोग उपस्थित रहे
अनुमंडल पदाधिकारी (सदर) रांची, श्री उत्कर्ष कुमार द्वारा मादक पदार्थ से दूर रहने की सलाह दी एवं अपने मित्रों एवं आस पास के लोगों को भी जागरूक करने के लिए प्रोत्साहित किया
माननीय मुख्यमंत्री के निर्देश पर मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु प्रारंभ किए गए जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत राँची जिला प्रशासन, सिनी संस्था, प्रतिज्ञा संस्था के संयुक्त प्रयास से मादक पदार्थ पर रोक-थाम हेतु आज दिनांक 22 जून 2024 को ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव, सी.एम. स्कूल ऑफ एक्सिलेन्स, जगन्नाथपुर में जागरूकता कार्यक्रम
आयोजित किया गया।
इस जागरूकता कार्यक्रम में विद्यार्थी, अभिभावक, शिक्षक, स्थानीय लोगों को मिलाकर 300 से अधिक लोग उपस्थित रहे।
मादक पदार्थ से दूर रहने की सलाह दी एवं अपने मित्रों एवं आस पास के लोगों को भी जागरूक करने के लिए प्रोत्साहित किया
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी (सदर) रांची, श्री उत्कर्ष कुमार द्वारा विद्यार्थियों को मादक पदार्थ से दूर रहने की सलाह दी गई एवं अपने मित्रों एवं आस पास के लोगों को भी जागरूक करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने बताया की कैसे नशा आपका भविष्य ख़राब कर रहा है। नशा से सामाजिक आर्थिक हर तरह का नुकसान है। नशे के कुचक्र से निकलना बहुत जरुरी है। तभी हम बेहतर झारखण्ड बना पाएंगे। इसके लिए हर वर्ग की सहभागिता से ही इसे दूर किया जा सकता है।
इस कार्यक्रम में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, रांची, श्रीमती सुरभि सिंह, एम. मीना, IO - नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो,
डॉ० सजल आशीष नाग, रिनपास, ए.डी.पी.ओ. रांची श्री कौशल किशोर,प्राचार्य, ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव, सी.एम. स्कूल ऑफ एक्सलेन्स
सुषमा किंडो एवं अन्य लोग शामिल हुए।
कार्यक्रम में नशा के दुष्प्रभाव के बारे में छात्रों को बताया गया
राज्य सरकार के प्रयासों से नशा मुक्ति अभियान की शुरुआत हुई है। झारखण्ड सरकार इसको समाज से उखाड़ फेंकने को लेकर प्रतिबद्ध है- व्यापक जन जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं कि कैसे युवाओं को नशा से दूर किया जाए। इसलिए कई जगह कार्यक्रम और जन जागरूकता के जरिये से दूर करने का प्रयास किया जा रहा है।
कार्यक्रम में एम. मीना जी द्वारा विद्यार्थियों को मादक पदार्थ के सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव पर विस्तृत रूप से बताया। उसी क्रम में डॉ० सजल आशीष नाग, रिनपास द्वारा मादक पदार्थ के सेवन से किशोरों एवं युवाओं के मानसिक स्वास्थ्य पर हो रहे प्रभाव को विस्तृत रूप से समझाया ।
इस अवसर पर मादक पदार्थ के विरुद्ध सामूहिक शपथ लिया गया एवं मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी (सदर) रांची, श्री उत्कर्ष कुमार के अगुवाई में हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया एवं विद्यार्थियों द्वारा जागरूकता रैली भी निकाली गई।
स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा मादक पदार्थ के विरुद्ध भाषण, लेख, कविता एवं पेंटिंग भी प्रस्तुत की गई।
0 Comments