मतगणना के लिए प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं कर्मियों की ब्रीफिंग

मतगणना के लिए 

प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों 

एवं कर्मियों की ब्रीफिंग




निर्वाची पदाधिकारी श्री राहुल कुमार सिन्हा एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री चंदन सिन्हा ने की ब्रीफिंग

रांची लोकसभा क्षेत्र के मतगणना प्रेक्षक श्री डीएस रमेश एवं श्री अमित मेहरा की उपस्थिति में ब्रीफिंग

सुबह आठ बजे से पण्डरा स्थित मतगणना केन्द्र में शुरु होगी मतगणना

मतगणना केन्द्र में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था, मतगणना भवन में मोबाइल वर्जित

बिना पास के मतगणना केन्द्र में प्रवेश नहीं

रांची लोकसभा क्षेत्र के लिए मतों की गिनती पण्डरा स्थित मतगणना केन्द्र में की जायेगी। मतगणना हेतु पुलिस/प्रशासनिक पदाधिकारियांे एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। जिनकी आज दिनांक 03 जून 2024 को ब्रीफिंग की गयी। मतगणना प्रेक्षक श्री डीएस रमेश एवं श्री अमित मेहरा की उपस्थिति में निर्वाची पदाधिकारी 08-रांची संसदीय क्षेत्र श्री राहुल कुमार सिन्हा एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची श्री चंदन सिन्हा ने प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं कर्मियों की ब्रीफिंग की। इस दौरान रांची लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत सभी विधानसभा क्षेत्र के सहायक निर्वाची पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

निर्वाची पदाधिकारी श्री राहुल कुमार सिन्हा द्वारा मतगणना के लिए प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश अनुसार विस्तृत जानकारी देते हुए आवश्यक निर्देश दिये गये। निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से मतगणना प्रक्रिया संपन्न कराने हेतु उन्होंने आयोग के निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा।

बिना पास के नहीं मिलेगा प्रवेश

ब्रीफिंग के दौरान निर्वाची पदाधिकारी श्री राहुल कुमार सिन्हा ने बताया कि मतगणना के लिए प्रतिनियुक्त पदाधिकारी, कर्मी और सुरक्षा कर्मी जिनके पास प्रवेश पास होगा, वे ही हॉल में प्रवेश कर सकेंगे, किसी अन्य व्यक्ति को हॉल में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। मतगणना हॉल में केवल आवश्यक सामग्री जैसे-आधिकारिक दस्तावेज, पहचान पत्र और ड्यूटी संबंधी उपकरण ले जाने की ही अनुमति होगी।

श्री राहुल कुमार सिन्हा ने पोस्टल बैलट एवं ईवीएम के मतों की गिनती की प्रक्रिया के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। काउंटिंग एजेंट के सामने सीयू और फॉर्म 17 सी से मतों के मिलान के बाद किस प्रकार मतगणना प्रारंभ करनी है, इसकी बिन्दुवार जानकारी सभी को दी गयी।

मतगणना भवन में मोबाइल वर्जित

ब्रीफिंग के दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक श्री चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि मतगणना के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गयी है। त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरु होगी। मतगणना भवन में मोबाइल, कैमरा या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के साथ प्रवेश वर्जित है। मतगणना हॉल में प्रवेश से पूर्व जितने भी व्यक्तियों का मतगणना हॉल के लिये प्रवेश पत्र होगा, उसकी गहन जांच की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments