मौसीबाड़ी बस्ती (जगन्नाथपुर)
में मादक पदार्थ के विरुद्ध
जागरूकता अभियान के तहत
चौपाल का आयोजन
◆उप विकास आयुक्त रांची, श्री दिनेश कुमार यादव एवं अनुमंडल पदाधिकारी (सदर) रांची द्वारा अभियान की शुरुआत
◆मौसीबाड़ी बस्ती के करीब 200 लोग (बच्चे, युवा, अभिभावक, सहिया, आंगनवाड़ी सेविका एवं CINI संस्था की टीम शामिल हुए
उप विकास आयुक्त रांची, श्री दिनेश कुमार यादव एवं अनुमंडल पदाधिकारी (सदर) रांची द्वारा आज दिनांक 19 जून 2024 को मौसीबाड़ी बस्ती (जगन्नाथपुर) में मादक पदार्थों के विरुद्ध जागरूकता अभियान के तहत चौपाल का आयोजन CINI संस्था के सहयोग से किया गया।
जागरूकता कार्यक्रम में मौसीबाड़ी बस्ती के करीब 200 लोग- बच्चे, युवा, अभिभावक, सहिया, आंगनवाड़ी सेविका एवं CINI संस्था की टीम मौजूद रही। जिसमें जिला समाज कल्याण पदाधिकारी रांची, श्रीमती सुरभि सिंह, जिला खेल पदाधिकारी रांची, श्री शिवेंद्र कुमार सिंह, सहायक, परियोजना पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान रांची,श्री कौशल किशोर,नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरों, 10-NCB, एम. मीना, CINI संस्था की ओर से शिल्पा,आश्रय, अशोक अजीत, जयंती, स्वाती एवं अन्य उपस्थित रहे।
उप विकास आयुक्त रांची, श्री दिनेश कुमार यादव द्वारा झारखंड सरकार द्वारा चलाये जा रहे मादक पदार्थ के विरुद्ध अभियान की जानकारी देते हुए नशा मुक्ति अभियान में सबको अपनी महत्वपूर्ण सहभागिता निभाने को कहा गया। उन्होंने कार्यक्रम में शामिल प्रतिभागियों, खासकार युवाओं को नशा छोड़ने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होने मादक पदार्थ के विरुद्ध शिकायत करने के लिए Toll Free No. 112 की जानकारी दी। उप विकास आयुक्त ने कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित सदस्यों को नशा के विरुद्ध शपथ दिलायी एवं हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की।
इस अभियान में रांची सदर अनुमंडल पदाधिकारी श्री उत्कर्ष कुमार ने विशेष रूप से युवाओं को नशा के दुष्प्रभाव के बारे में बताया एवं उन्हें नशा से बचे रहने की सलाह दी गई एवं नशा से दूर रहने को कहा गया ।
NCB से श्री एम. मीना द्वारा युवाओं में नशा एवं मादक पदार्थ के दुष्प्रभाव पर प्रकाश डालते हुए नशा छोड़ने पर जोर डाला गया।
ज़िला समाज कल्याण पदाधिकारी रांची, श्रीमती सुरभि सिंह ने समुदाय के युवाओं को नशा से नाता जोड़ने के लिए प्रोत्साहित किया एवं साथ ही माताओं एवं बहनों को नशा के विरुद्ध अभियान में शामिल होने के लिए आह्वान किया, साथ ही नशा मुक्ति से संबन्धित विभागीय प्रावधान के बारे जानकारी दी।
इस अवसर पर समुदाय के लोगों द्वारा जागरूकता रैली भी निकाली गई।
0 Comments