मरिचो नवाटांड़ निवासी आंध्रप्रदेश से लापता प्रवासी मजदूर सुरेश मुर्मू के सकुशल घर वापसी के लिए जेबीकेएसएस धनबाद मिडिया प्रभारी रंजीत महतो ने प्रशासन से की मांग

मरिचो नवाटांड़ निवासी 

आंध्रप्रदेश से लापता प्रवासी 

मजदूर सुरेश मुर्मू के सकुशल 

घर वापसी के लिए जेबीकेएसएस 

धनबाद मिडिया प्रभारी रंजीत

 महतो ने प्रशासन से की मांग




धनबाद: धनबाद जिले अंतर्गत बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के मरिचो पंचायत नवाटांड़ कार्मेल आदिवासी टोला निवासी प्रवासी मजदूर सुरेश मुर्मू उम्र लगभग 35 वर्ष पिता मोतीलाल मुर्मू जो आंध्रप्रदेश विशाखापत्तनम से लापता होने की ख़बर ग्रामीणों के माध्यम से सूचना मिलते ही संज्ञान में लेकर पीड़ित परिजनों के साथ स्थानीय बरवाअड्डा थाना में आवेदन देकर सकुशल घर वापसी के लिए मांग किएं पीड़ित परिजनों का कहना है कि विगत दो महीने पूर्व ठिकेदार के माध्यम से मजदूरी करवाने के लिए आंध्रप्रदेश के विशाखापत्तनम शहर में लेकर गया था विगत पांच अगस्त को उनके साथी गणेश मरांडी जो मनियाडीह टुंडी निवासी हैं के साथ वापस झारखंड वापसी के दौरान विशाखापत्तनम के अनकापल्ली स्टेशन से ही लापता हो गया है प्रवासी मजदूर सुरेश मुर्मू के परीज़न बहुत ही गरीब परिवार से हैं उनके चार छोटे छोटे बच्चे हैं मामले को लेकर जेबीकेएसएस धनबाद जिला मिडिया प्रभारी युवा क्रांतिकारी रंजीत कुमार महतो के द्वारा स्थानीय बरवाअड्डा थाना प्रभारी धनबाद पुलिस उपाधीक्षक ग्रामीण एसपी धनबाद जिला प्रशासन और आंध्रप्रदेश प्रशासन से त्वरित संपर्क करें अविलंब घर वापसी के लिए मांग किएं हैं मौके पर उपस्थित मरिचो पंचायत समिति साहेबराम मुर्मू मीना देवी हिरालाल मुर्मू संजय सोरेन चांद मुर्मू आदि सभी आदिवासी समाज के मांझी हड़ाम नायकी बाबा सहित सभी प्रतिनिधियों की उपस्थिति हुई

Post a Comment

0 Comments