बिना नियुक्ति विज्ञापन के काम कर रहे श्याम किंकर पर हो कार्रवाई

बिना नियुक्ति विज्ञापन 

के काम कर रहे श्याम 

किंकर पर हो कार्रवाई


मामला खनन विभाग में अवैध नियुक्ति का

साहिबगंज।चर्चित सामाजिक कार्यकर्ता सह पर्यावरण प्रेमी सैयद अरशद नसर ने जिला खनन कार्यालय साहिबगंज में अवैध नियुक्ति का मामला उजागर करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री,राज्य के मुख्य सचिव,राज्य के खान सचिव,खान निदेशक व जिले के डीसी समेत अन्य को पत्र लिखकर मांग की है कि खनन कार्यालय में बिना नियुक्ति विज्ञान के असंवैधानिक व गैरकानूनी तरिके से कायर्रत श्याम किंकर मिश्रा उर्फ मुनचुन को अविलंब कार्य मुक्त करते हुए इनके खिलाफ़ एफआईआर दर्ज करते हुए इनके द्वारा अब तक सरकारी खजाने से ली गयी संपुर्ण राशि की वसुली इनके चल अचल संपत्ति से करते हुए इसके लिए दोषी पदाधिकारी को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ़ भी कड़ी से कड़ी कानूनी व विभागीय कार्रवाई की मांग की है साथ ही नसर ने कहा है कि कार्रवाई नहीं होने पर इस मामले को झारखंड हाईकोर्ट में उठाया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments