रांची अवर निबंधक कार्यालय
में विजय कुजूर और प्रभात कुमार
की मनमानी से लोक त्रस्त हैं उधर
हिनू अर्बन में बाल्मीकि साहु
से लोग त्राहिमाम है
प्रेम शंकर साहु की रिपोर्ट: निबंधन कार्यालय रांची कि स्तिथि ,जहां लाखों करोड़ों रुपयो का घुस खोरी होता है एक साधारण सा निबंधन पदाधिकारी करोड़ों का फ्लेट और करोड़ों का जमीन के मालिक हैं ,लाखों रूपया के गाड़ी में चलते हैं लेकिन जनता की भविष्य और जीवन भर की संचय की गई सम्पत्ति की रख रखाव कैसी है देखकर आंकलन किया जा सकता है,यहां सारे रेकॉर्ड प्लास्टिक से ढ़के हुए इन बरसात के दिनो में ।
झारखंड में वर्तमान शासनकाल क्या हो रहा है ?
रांची , झारखंड आंदोलनकारी प्रेम शंकर साहु की रिपोर्ट: गत 29/7/24कि घटना है हिनू अवर निबंधन पदाधिकारी संतोष कुमार रजक ने बुढ़मू के एक गरीब अल्पसंख्यक परिवार के रजिस्ट्री में ₹100000 लेकर 94 डिसमिल जमीन की रजिस्ट्री की 9:00 बजे रात्रि को लास्ट रजिस्ट्री विक्रेता के नाम जमाबंदी नहीं थी जबकि पूर्व विक्रेता के नाम जमाबंदी चली आ रही है रसीद भी कट रहा है सब रजिस्टार का कहना है कि हमारे आला अधिकारी और माननीय मंत्रियों को रुपया देना पड़ता है इसलिए हम यह पैसा लेते हैं यह क्या है ? अधिकारियों की वजह से आला अधिकारी और माननीय मंत्री गण बदनाम हो रहे हैं इस पर कार्रवाई। माननीय मुखयमंत्री जो को करना चाहिए, निबंधन पदाधिकारी अर्बन 2 के रजिस्ट्रार वाल्मीकि साहू तो हद हीं कर दिए हैं उन्होंने सरकारी राशि का भी नुकसान किया है केवल निजी लाभ के लिए कल एक निबंधन किया गया है जिसमें होल्डिंग में 600 स्क्वायर फीट का रसीद कट रहा है उसके बावजूद निरीक्षण में बड़ा बाबू विश्वजीत उरांव द्वारा मकान बड़ा है बताया गया जानकर सब रजिस्ट्रार ने मूल्यांकन का 50% रुपया तय करके। लिया और और निबंध नहीं कर दिए इस तरह सरकारी राजस्व का नुकसान हुआ है इस तरह के अधिकारी पर कार्रवाई होनी चाहिए।तथा ईमानदारी पूर्वक इनकी चल अचल संपत्ति की जांच हो।
इधर रांची अवर निबंधक कार्यालय में विजय कुजूर और ,प्रभात कुमार के मिली भगत से सर्चिंग फीस प्रति वर्ष 100/रूपया सरकारी टेक्स को नगद लेकर सरकारी फीस में जमा नहीं करके , सरकार को लाखों रूपया का नुक्सान किया जा रहा हैं ।जब से विजय और प्रभात चार्ज लिये है , सरकारी राजस्व में कितना गिरावट आया है इसकी जांच होने पर पता चलेगा।
0 Comments