कार्यालय अधीक्षक,
श्री शशि भूषण
नायक सेवानिवृत्त
सेवानिवृत्ति पर समाहरणालय में किया गया विदाई समारोह का आयोजन
उपायुक्त, रांची श्री राहुल कुमार सिन्हा ने श्री शशि भूषण नायक के सेवा कालखंड को सराहा, बेहतर जीवन की दी शुभकामनाएं
श्री शशि भूषण नायक, कार्यालय अधीक्षक, समाहरणालय, राँची के सेवानिवृत्ति पर समाहरणालय में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। ब्लॉक-A स्थित कमरा संख्या-207 में आयोजित विदाई समारोह में उपायुक्त, रांची श्री राहुल कुमार सिन्हा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री प्रदीप भगत एवं अन्य पदाधिकारी/कर्मी उपस्थित थे।
विदाई समारोह पर किया गया सम्मानित
विदाई समारोह के दौरान उपायुक्त, रांची श्री राहुल कुमार सिन्हा ने श्री शशि भूषण नायक को पुष्प गुच्छ एवं उपहार देकर सम्मानित किया। उपायुक्त द्वारा श्री शशि भूषण नायक को सेवानिवृत्ति एवं पेंशन से संबंधित दस्तावेज सौंपे गये।
जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री प्रदीप भगत एवं कार्यालय कर्मियों ने भी श्री शशि भूषण नायक को पुष्प गुच्छ एवं उपहार देकर सम्मानित किया। श्री शशि भूषण नायक ने लगभग 33 वर्ष से ज्यादा अपनी सेवा दी।
पूरे सेवा कालखंड की हृदय से सराहना करता हूं-उपायुक्त
विदाई समारोह के दौरान उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा ने श्री शशि भूषण नायक के सेवाकाल खंड की सराहना की। उन्होंने कहा कि 33 साल बहुत बड़ा समय होता, आपकी सेवा निर्विवाद रही और आपने अपनी दायित्वों का सही तरीके से निर्वहन किया। उपायुक्त ने कहा कि आपकी पूरे सेवा कालखंड की हृदय से सराहना करता हूं। उपायुक्त ने समाहरणालय के पदाधिकारी/कर्मियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने और अपनी कार्य कुशलता बढ़ाने की बात कही।
0 Comments