सज्जन मेडिको में रक्तदान
शिविर में 53+ ईकाई एकत्रित हुआ
सज्जन मेडिको के 14 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सरावगी और संकल्प रक्त सेवा (Initiative of MTSECT) की ओर से सज्जन मेडिको के प्रांगण में रक्तदान सह हेलमेट जागरुकता अभियान चलाया गया। संजीव सरावगी ने कहा की सभी लोगों को रक्तदान करना चाहिए, रक्तदान से हम जरूरत मंदो को जान बचा सकते हैं उन्होंने सभी रक्तदाताओं को बढ़ चढ़कर कर रक्तदान के लिए प्रेरित किया। उन्होंने स्वयं रक्तदान कर सभी को रक्तदान के लिए आगे आने के लिए कहा, उन्होंने सभी रक्तदाताओं को प्रसस्थिपत्र और हेल्मेट दे कर सम्मानित किया। इस कैंप में महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और कई महिलाओं ने प्रथम बार रक्तदान किया। संकल्प रक्त सेवा से श्री जी सी वर्मा जी, विद्या भूषण, अमरदीप सिन्हा, अभिषेक, शिवांशु , संजीव सरावगी ने और सरावगी की ओर से सभी रक्तदाताओं को हेल्मेट और प्रशस्ति पत्र आभार स्वरूप दिया। आज के दिन शिविर लगाने का मुख्य उद्देश्य समाज के बीच रक्तदान ओर हेल्मेट के जागरुकता बढ़ाया जा सके । रक्तदान के प्रति जागरूकता और थैलेसीमिया से पीड़ित लोगों के प्रति जागरूकता लाने के लिए किया गया। अमरदीप सिन्हा ने बताया की संस्था हमेशा रक्तदान के लिए लोगों को प्रेरित करती है और शिविर लगाती है। अभिषेक रंजन ने कहा की रक्तदान के लिए सभी को आगे चाहिए। कन्हैया कुमार ने कहा रक्तदान जिससे लोगों की जान बचती है लोगों के जीवन में खुशियां उसके लिए हमें आगे आना चाहिए। राजीव सरावगी ने बताया की सज्जन मेडिकल पिचले 14 वर्षों से अपने सेवा दे रहा है, जरूरत पड़ने पर ये घर में भी मेडिसिंस डिलीवर करते हैं और इस कैंप के रूप में समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाने का काम कर रहे हैं जिससे हम जरूरत के समय हम लोगों के जीवन में खुशियां ला सकें, शिविर लगाने के साथ साथ जब भी किसी को रक्त की जरूरत पड़ती है तो संस्था उन्हें रक्त मुहैया कराने की हर संभव कोशिश करती है।इस कैंप में रक्तदान के लिए हेल्थ प्वाइंट हॉस्पिटल ब्लड बैंक का साथ रहा। इस शिविर में 53+ इकाइयाँ रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी रक्तदाताओं, संजीव सरावगी, राजीव सरावगी, सौरव सरावगी, रोहित सरावगी, विकास सरावगी, अन्नू सरावागी, मनीषा सरावगी, विद्या भूषण, अभिषेक रंजन, अमरदीप सिन्हा और कन्हैया का अहम भूमिका रहा।
On Thu, Sep 12, 2024 at 8:14 AM Sanjeev sarawagi <sarawagisanjeev@gmail.com> wrote:
सभी रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट के साथ हेलमेट भेट कर सड़क सुरक्षा के लिए जागरूक किया जाएगा
सज्जन मेडिको के 14 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 15 सितंबर को सरावगी और संकल्प रक्त सेवा (Initiative of MTSECT) की ओर से सज्जन मेडिको हरमू बाईपास, KFC HARMU के बगल में रक्तदान शिविर व हेलमेट जागरुकता अभियान चलाया जाएगा।
यह रक्तदान शिविर हैल्थ प्वाइंट ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित है।
सज्जन मेडिको में यह तीसरा रक्तदान शिविर है , पिछले 14 वर्षों से अपनी सेवा देने के साथ साथ और मेडिसिन होम डिलीवरी भी करते हैं और इस कैंप के रूप में समाज में रक्तदान ओर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने का काम कर रहे हैं जिससे हम जरूरत के समय हम लोगों के जीवन में खुशियां ला सकें, शिविर लगाने के साथ साथ जब भी किसी को रक्त की जरूरत पड़ती है तो संस्था उन्हें रक्त मुहैया कराने की हर संभव कोशिश करती है।
0 Comments