सोना चांदी व्यवसायी समिति का चुनाव संपन्न, विजयी उम्मीदवार निम्नलिखित हैं

 

सोना चांदी व्यवसायी 

समिति का चुनाव संपन्न, 

विजयी उम्मीदवार निम्नलिखित हैं





प्रेम शंकर साहु की रिपोर्ट:गत दिनांक 08 सितंबर 2024 को सोना चांदी व्यवसायी समिति रांची का चुनाव स्वच्छ एवं शांति पूर्वक सम्पन्न कराया गया जिसमें अध्यक्ष पद से तिन प्रत्याशी थे जिनमें कुल 700 वोटरो ने अपना मत का प्रयोग किया जिसमें जितेंद्र कुमार वर्मा 418 मत प्राप्त कर विजयी हुए दुसरे नo पर संतोष कुमार सोनी रहे जिन्हे कुल 206 मत प्राप्त हुए एवं तीसरे नo में महेश प्रसाद रहे उन्हें कुल 36 मत प्राप्त हुए, 44 मतपत्र त्रुटिपूर्ण थे जिसे अवैद्य घोषित किया गया सचिव एवम कोषाध्यक्ष हेतु एक एक ही नामांकन अंतिम तिथि तक हुआ था जिस कारण क्रमशः दीपू डे तथा शैलेंद्र कुमार गुड्डू को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया संपूर्ण मतपत्रो की गिनती के पश्चात सभी निर्वाचित घोषित हुए प्रत्याशियों को प्रमाणपत्र दिया गया, साथ ही इस चुनाव कार्य में सहयोग के लिए जिला प्रशासन, मीडिया के बंधु तथा मतदाताओं सहित समाज के बुजुर्ग तथा महिला व्यवसाई द्वारा भी मतदान किया गया जो मजबूत लोकतंत्र की व्यवस्था को मजबूती प्रदान करता है।

Post a Comment

0 Comments