छोटानागपुरी तेली उत्थान समिति की बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव और निर्णय लिए गए गए

छोटानागपुरी तेली उत्थान

 समिति की बैठक में कई 

महत्वपूर्ण प्रस्ताव और 

निर्णय लिए गए गए



झारखंड संस्कार दीप के लिए प्रेमशंकर साहु की रिपोर्ट: गत 8 सितंबर 24 को गुमला जिले के प्रखण्ड सिसई के सरस्वती शिशु मंदिर सभागार भवन में छोटानागपुरी तेली उत्थान समिति की केंद्रीय कमिटी की एक बैठक की गयी जिसमें वर्तमान परिवेश में तेली जाति का सरकार द्वारा उपेक्षा विषय ,के साथ केन्द्रीय कमिटी का पुनर्गठन के सम्बन्ध में चर्चा हुई। जिसमें सभा का संचालन हेतु भुखन साहु को अध्यक्ष नियुक्त किया गया जिन्होने सभा संचालन के साथ ही दक्षिण छोटानागपुर प्रमंडल में आने वाले पांच जिला सिमडेगा,गुमला, लोहरदगा,खुटी,और रांची जिला में गुजर बसर कर रहे तेली समूदाय के जीवन की घटनाओं से अवगत कराया ,साथ ही सरकार के कार्य- निदेश से जिला आरक्षण द्वारा समाज के युवा पिढ़ी को आघात पहुंचाने और समाज के लोगों को हो रही पड़ताना के संदर्भ में बताया और एकता बनाकर आन्दोलन करने की बात कही । सिमडेगा जिला अध्यक्ष जगदीश साहु ने भी जिला रोस्टर में ओ बी सी को शून्य किए जाने पर सरकार पर दोहरी नीति अपनाने की बात के साथ समाज के युवा पिढ़ी को बढ -चढ कर हक लड़कर प्राप्त करनें के लिए प्रेरित किया।

 तथा अतिशीघ्र केन्द्रीय कमिटी का चुनाव करने की बात को पुरेजोर से कोशिश करने कि बात को रखा। इस तरह समाज से जुड़े तमाम लोगों ने बारी - बारी से समाज को सरकार से समर्थन और जिला रोस्टर को सुधारने तथा आरक्षण 27%के अनुकूल ओ बी सी को पुर्ण रुप से लागु करते हुए युवा पीढ़ी के भविष्य से खेलवाड नहीं करने पर पुर्ण जोर दिया ,साथ ही तेली जाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने कि मांग दोहराई गई।

 उपरोक्त बैठक में सीमा देवी लोक गायिका सह झारखंड आंदोलन कारी मोजुद थी मुख्यतः प्रखण्ड,एवं समाज से जुड़े तमाम लोग और जिला अध्यक्ष उपस्थित थे मुख्यतः सीमा देवी, जगदीश साहु सुनील कुमार भगत,लाल मोहन साहु,कौशल साहु, रविन्द्र साहु, सुरेश्वरी साहु, दिनेश साहू, विष्णु साहु,संतोष साहु,तेज मोहन साहु,भोला साहु, बसंत साहू, जगदीश साहु, श्याम सुंदर साहु, प्रेम शंकर साहु इत्यादि

एवं समाज के लोग उपस्थित थे सभा का समापन लाल मोहन साहु के भाषणों के अंतिम बोल चुनाव करा कर रणनिति बनाकर किसी भी राजनीतिक पार्टी को समर्थन नहीं करने का संकल्प के साथ किया गया ।

Post a Comment

0 Comments