अनुकम्पा के आधार पर नियुक्ति हेतु अनुशंसा प्रदान किए जाने के निमित्त सामान्य / चौकीदार के आश्रित से संबंधित जिला अनुकम्पा समिति की बैठक

अनुकम्पा के आधार पर 

नियुक्ति हेतु अनुशंसा प्रदान 

किए जाने के निमित्त सामान्य / 

चौकीदार के आश्रित से संबंधित

 जिला अनुकम्पा समिति की बैठक



राहुल कुमार सिन्हा उपायुक्त सह अध्यक्ष जिला अनुकम्पा समिति रांची की अध्यक्षता में बैठक

उपायुक्त सह अध्यक्ष जिला अनुकम्पा समिति रांची, श्री राहुल कुमार सिन्हा द्वारा आज दिनांक-26 सितंबर 2024 को समाहरणालय ब्लॉक-ए स्थित अपने कार्यालय कक्ष में अनुकम्पा समिति के आधार पर नियुक्ति सम्बंधित बैठक आयोजित की गई।

जिसमें सामान्य/ चौकीदार के आश्रित से संबंधित मामलों की समीक्षा की गई।

बैठक में जिला स्थापना उप-समाहर्ता रांची, श्रीमती रजनी रेजिना इंदवार एवं सभी सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थे।

जिला अनुकम्पा समिति के द्वारा निम्न रूपेण प्रस्तावों में नियुक्ति की अनुशंसा की गई

(1) उग्रवादी घटना में मृत आश्रितों की में कुल-05 नियुक्ति की सहमति प्रदान की गई।

(2) जिला अनुकम्पा समिति सामान्य में कुल- 14 की नियुक्ति की सहमति प्रदान की गई।

(3) अमीन संवर्ग को प्रोन्नति की सहमति प्रदान की गई।

Post a Comment

0 Comments