मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के प्रमण्डलीय स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बैठक

 

मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान

 योजना के प्रमण्डलीय स्तरीय 

कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बैठक




उपायुक्त, रांची श्री राहुल कुमार सिन्हा एवं वरीय पुलिस अधीक्षक रांची, श्री चंदन कुमार सिन्हा की संयुक्त अध्यक्षता में बैठक

सारी आवश्यक तैयारियों को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को उपायुक्त ने दिए कई आवश्यक दिशा-निर्देश

ससमय पूरी तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश

आज दिनांक- 02 सितंबर 2024 को उपायुक्त, रांची श्री राहुल कुमार सिन्हा एवं वरीय पुलिस अधीक्षक रांची, श्री चंदन कुमार सिन्हा की संयुक्त अध्यक्षता में ट्रेनिंग ग्राउंड, खोजाटोली, नामकुम रांची में दिनांक- 04 सितंबर 2024 को होने वाले प्रमंडल स्तरीय मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना कार्यक्रम संबंधित बैठक करते हुए सम्बंधित सभी अधिकारियों/पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।

ससमय तैयारी पूरी करने का निर्देश

उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा ने कार्यक्रम स्थल में चल रही तमाम तैयारियों का जायज़ा लेते हुए संबंधित पदाधिकारियों को ससमय पूरी तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मंच, वीआईपी लाउंज, लाभुकों के आवागमन, उनके बैठने, खाने-पीने, शौचालय, पार्किंग, ब्रांडिंग आदि व्यवस्था की जानकारी लेते हुए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बारिश को ध्यान में रखते हुए तैयारी सुनिश्चित करें ताकि कार्यक्रम के दौरान किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न्न न हो।

व्यापक पैमाने पर फ़ोर्स और मजिस्ट्रेट की तैनाती

कार्यक्रम संचालन में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न ना हो और विधि व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रहे इसके लिए व्यापक पैमाने पर फ़ोर्स और मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है।

पार्किंग स्थल सुनिश्चित रहें

उपायुक्त ने निर्देश दिया कि आयोजन में बड़ी संख्या में पांच जिलों से लाभुकगण आयेंगे, वे जिन बसों से कार्यक्रम स्थल पहुंचेगें उनका पार्किंग स्थल पूर्ण रूप से सुनिश्चित रहें जिससे कि ट्रैफिक व्यवस्था सुगम बनी रहे। सम्बंधित पदाधिकारी यह सुनिश्चित रखें की लाभुकों कि निश्चित जगह पर ही उतारा जाए।

भीड़ नियंत्रित करने के लिए विशेष निर्देश

बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक रांची, श्री चंदन कुमार सिन्हा ने कहा कि कार्यक्रम में बहुत बड़ी संख्या में लाभुक शामिल होंगे ऐसी स्थिति में भीड़ होने की स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त व्यवस्था पहले से सुनिश्चित रहे, ताकि कोई भी अप्रिय घटना नही घटे।

लाभुकों को लेकर आनेवाले वाहनों के लिए रुट चार्ट निर्धारित

कार्यक्रम में दक्षिणी छोटानागपुर प्रमण्डल के पांच जिलों रांची, सिमडेगा, गुमला, खूंटी एवं लोहरदगा से लगभग तीन लाख लाभुक शामिल होंगे। विभिन्न जिलों से लाभुकों को लेकर आनेवाले वाहनों के रुट चार्ट निर्धारित किया गया है। जो रिंग रोड़ से वाया खरसीदाग कुटीयातू मोड़ से होते हुए कार्यक्रम स्थल पर रहेगा एवं वी.वी.आई.पी. एवं वी.वी.आई.पी. सदाबहार चौक नामकुम से होते हुए कार्यक्रम स्थल में पहुंचेंगे।

चयनित पार्किंग स्थलों का निरीक्षण

उपायुक्त, रांची श्री राहुल कुमार सिन्हा द्वारा लाभुकों को आवागमन में किसी तरह की परेशानी न हो इसका ध्यान रखते हुए चयनित पार्किंग स्थलों का निरीक्षण किया गया और तमाम तरह की व्यवस्थाओं को देखा गया। इस दौरान उन्होंने कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस दौरान उप विकास आयुक्त, रांची श्री दिनेश कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक शहर रांची, श्री राजकुमार मेहता, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रांची, श्री सुमित कुमार अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक रांची, अनुमंडल पदाधिकारी सदर रांची, श्री उत्कर्ष कुमार, जिला नजारत उपसमाहर्त्ता श्री सुदेश कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती सुरभि सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्रीमती उर्वशी पाण्डेय, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री प्रदीप भगत एवं अन्य संबंधित अधिकारी/ पदाधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments