कार्डायबकाॅन २९ सितम्बर
२०२४ को: डाॅ जगनाणी
कार्डायबकाॅन २०२४ का आयोजन रविवार, २९ सितम्बर २०२४ को राँची में होना सुनिश्चित हुआ है । इस आयुर्विज्ञान सम्मेलन में झारखण्ड एवं पड़ोसी राज्यों के गणमान्य चिकित्सक: हृदय रोग, विशेषज्ञ, मधुमेह, वृक्क रोग, स्नायुतन्त्र एवं फुफ्फुस रोग विशेषज्ञ नूतन अनुसन्धान पर व्याख्यान प्रस्तुत करेगें । इस सम्मेलन से परामर्शदात्री चिकित्सकों को लाभ मिलेगा । इस नूतन अनुसन्धान से रोगियों के उपचार में लाभदायक सिद्ध होगा ।
0 Comments