प्राथमिक एवं अपर प्राथमिक
कक्षाओं के छात्र/ छात्राओं में
संवाद क्षमता (Speaking Ability) के
विकास के लिए # RanchiSpeaks की शुरुआत
◆जिला शिक्षा अधीक्षक रांची, श्री बादल राज द्वारा सभी क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, अवर विद्यालय निरीक्षक रांची- 1, 2, प्रधानाध्यापक एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक, जिले के सभी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय रांची जिला को निर्देश दिया
◆विद्यार्थीगण हिन्दी, अंग्रेजी, क्षेत्रीय या जनजातिय भाषा में अपनी प्रस्तुति तैयार करेंगे
◆छात्रों में संवाद क्षमता संवर्धन एवं भाषाई कौशल विकास कार्यक्रम का संचालन विद्यालय स्तर से किया जाएगा
जिला शिक्षा अधीक्षक रांची, श्री बादल राज द्वारा सभी क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, अवर विद्यालय निरीक्षक रांची- 1, 2, प्रधानाध्यापक एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक, जिले के सभी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय रांची जिला को निर्देश देते हुए कहा हैं कि, प्राथमिक एवं अपर प्राथमिक कक्षाओं के छात्र/ छात्राओं में संवाद क्षमता (Speaking Ability) के विकास के लिए # RanchiSpeaks की शुरुआत की गई हैं।
छात्रों में संवाद क्षमता संवर्धन एवं भाषाई कौशल विकास कार्यक्रम का संचालन विद्यालय स्तर से किया जाएगा । इसी क्रम में बच्चों में भाषाई कौशल संवर्धन हेतु माह अक्टूबर 2024 का विषय निम्नांकित है :-
01-15 अक्टूबर 2024 प्राथमिक कक्षा (01 से 05) मेरा वर्ग कक्ष- My Class Room एवं उच्च प्राथमिक (कक्षा 06 से 08)- Festivals of India
16-31 अक्टूबर 2024 प्राथमिक कक्षा (01 से 05) दुर्गा पूजा Durga Puja एवं उच्च प्राथमिक (कक्षा 06 से 08) भारत में विविधता Diversity of India
जिला शिक्षा अधीक्षक रांची, श्री बादल राज द्वारा सभी सम्बंधित को निर्देश देते हुए कहा की इन विषयों (Topics) पर विद्यार्थीगण हिन्दी, अंग्रेजी, क्षेत्रीय या जनजातिय भाषा में अपनी प्रस्तुति तैयार करेंगे। शिक्षक निरंतर छात्रों को कक्षा में एवं प्रार्थना सभा में मंच पर बुलाकर इनकी प्रस्तुति को देखेंगे एवं इसका विडियो
जिला शिक्षा अधीक्षक, रांची के Public Speaking whatsapp ग्रुप के माध्यम से
भेजना सुनिश्चित करेंगे। प्रत्येक माह के विषयों (Topics) को जिला शिक्षा अधीक्षक,रांची कार्यालय द्वारा माह से पूर्व उपलब्ध करा दिया जायेगा।
जिला शिक्षा अधीक्षक रांची, श्री बादल राज द्वारा विशेष रूप से कहा गया की रांची जिला के सभी बच्चों में भाषाई कौशल एवं बेहतर शिक्षा के लिए वे हर तरह के प्रयास करेंगे। ताकि रांची जिला के बच्चें झारखण्ड ही नही पुरे भारत में झारखण्ड का नाम रौशन करें। उन्होंने कहा की वे सभी विद्यालयों में निरीक्षण करके तमाम व्यवस्था देखेंगे।
0 Comments