झारखंड संस्कार दीप हमेशा झारखंड के कलाकारों की आवाज उठाती रही है और आगे भी उठाती रहेगी :सीमा देवी

झारखंड संस्कार दीप हमेशा

 झारखंड के कलाकारों की 

आवाज उठाती रही है और 

आगे भी उठाती रहेगी :सीमा देवी



सीमा देवी

प्रेमशंकर साहु 
                                            

झारखण्ड के कलाकार वर्ग में निराशा

झारखंड संस्कार दीप के लिए प्रेमशंकर साहु की रिपोर्ट: झारखण्ड सरकार ध्यान दे ; जगरनाथपुर मेला से लेकर दुर्गा पूजा भी बितने को है ,सामने दिपावली,सोहराई,छठ, पर्व शुरू होने को है और झारखंड सरकार के कला सांस्कृति विभाग मौन है छः छः महीने बितने के बाद भी भुगतान नहीं कर रही है ,बड़ी विडंबना है,कलाकार वर्ग सभी को रिझाने, ख़ुश करने का काम करते हैं और इस वक्त खुद गम में डूबे हुए हैं, यह उचित नहीं है , सरकार तत्परता दिखाते हुए तुरन्त यहां के कलाकारों के बकाए राशि की भुगतान करें ताकि यहां के कलाकार वर्ग भी त्योहार को खुशी-खुशी मनाएं ,जिस जिस कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों ने कार्यक्रम किया है अतिशीघ्र उनका भुगतान करे सरकार की संबंधित विभाग ,साथ ही 2022-23 में सरकार द्वारा अनुदान योजना के तहत किए गए कार्यक्रम का 25%राशि का भुगतान बाकी है उसे भी अति शीघ्र दी जाए। उक्त आशय की जानकारी नागपुरी लोक संगीत गायिका श्रीमती सीमा देवी ने झारखण्ड संस्कार दीप प्रति निधि- से साझा करते हुए यह मांग की है तथ कहा है कि झारखंड संस्कार दीप हमेशा कलाकार हित की बातों को रखनें वाली संस्था है,वह यहां के कलकारों की हित में आवाज उठाती रहेगी ।

Post a Comment

0 Comments