ज़िले के लोगों की समस्याओं से अवगत हुए उपायुक्त, राँची श्री मंजूनाथ भजन्त्री

 

ज़िले के लोगों की समस्याओं 

से अवगत हुए उपायुक्त, राँची 

श्री मंजूनाथ भजन्त्री





प्राप्त आवेदनों का भौतिक जांच करते हुए त्वरित समाधान का निदेश

उपायुक्त, राँची श्री मंजूनाथ भजन्त्री आज दिनांक 14 अक्टूबर 2024 को ज़िले के लोगों की समस्याओं से अवगत हुए। समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उन्होंने जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जाना। इस दौरान सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा सह प्रभारी पदाधिकारी श्री रवि शंकर मिश्रा एवं जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्रीमती उर्वशी पांडेय भी उपस्थित थे।

शिकायतों का त्वरित समाधान करने का निदेश

उपायुक्त, श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने लोगों की समस्याओं को सुनने के पश्चात संबंधित पदाधिकारियों को सभी आवेदनों का भौतिक जांच करते हुए त्वरित समाधान करने हेतु निदेशित किया।

...जब उपायुक्त ने पूछा मंइयां सम्मान योजना का मिल रहा है लाभ...

लोगों की शिकायतों को सुनने और उनके त्वरित समाधान का निर्देश देने के साथ उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री उन्हें सरकार की महत्वाकांक्षी मंइयां सम्मान योजना का लाभ मिल रहा है या नहीं, इसकी भी जानकारी ले रहे थे।

"लगातार मिल रही है सम्मान राशि"

आवेदन लेकर आये लोगों में से एक ने बताया कि उनके घर की तीन महिलाओं को झारखंड मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना का लाभ मिल रहा है, जबकि एक और व्यक्ति ने कहा कि उसके घर की दो महिलाएं योजना का लाभ पा रही है, सभी को योजना अंतर्गत अब तक तीन बार सम्मान राशि बैंक खाते में प्राप्त हो चुका है। उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने कहा कि यह आवश्यक है कि सरकार की जन कल्याणकारी योजना का लाभ पात्र लोगों तक पहुँचे।

Post a Comment

0 Comments