पर धनबाद जिला मिडिया प्रभारी युवा क्रांतिकारी रंजीत कुमार महतो ने दिया शुभकामनाएं

 

 पर धनबाद जिला मिडिया प्रभारी युवा

 क्रांतिकारी रंजीत कुमार 

महतो ने दिया शुभकामनाएं








सिंदरी: झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा व झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति के केंद्रीय संसदीय बोर्ड द्वारा आज़ सिंदरी विधानसभा क्षेत्र के उषा महतो को पार्टी के प्रत्याशी घोषणा पत्र जारी किया गया। उषा महतो को पार्टी के द्वारा सिंदरी विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशी घोषणा करने पर झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के धनबाद जिला मिडिया प्रभारी युवा क्रांतिकारी रंजीत कुमार महतो ने अपने पुरी टीम के साथ उषा महतो को बहुत बहुत शुभकामनाएं दिया गया रंजीत कुमार महतो ने कहा टाइगर का निर्देश सर्वोपरि है सिंदरी विधानसभा क्षेत्र में एक महिला प्रत्याशी वो भी बलियापुर क्षेत्र के वर्तमान जिला परिषद हैं उषा महतो, उषा महतो को पार्टी के द्वारा टिकट मिलने पर सिंदरी विधानसभा क्षेत्र के बुथ संख्या एक तिलैया मरिचो पंचायत से लेकर संपूर्ण सिंदरी विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों में एक नया उर्जा का संचार हुआ है रंजीत कुमार महतो ने कहा इस बार सिंदरी विधानसभा क्षेत्र में महिला शक्ति, क्षेत्र के क्रांतिकारी पदाधिकारियों और ग्रामीणों के सहयोग समर्थन आशीर्वाद से टाइगर जयराम महतो के उम्मीदों पर खरा उतरेंगे और सिंदरी विधानसभा क्षेत्र में उषा महतो जी को विधानसभा में भेजने के उद्देश्य से एक ऐतिहासिक जीत दर्ज करवाया जाएगा धनबाद जिला मिडिया प्रभारी युवा क्रांतिकारी रंजीत कुमार महतो ने पार्टी के सिंदरी प्रत्याशी सह बलियापुर जिला परिषद उषा महतो जी और संपूर्ण सिंदरी वासियों को बहुत बहुत शुभकामनाएं दी

Post a Comment

0 Comments