विवेकानन्द विद्या मंदिर, कुन्दरी शिक्षा और संस्कार प्रशिक्षण हेतु रांची रवाना

विवेकानन्द विद्या मंदिर, 

कुन्दरी शिक्षा और संस्कार 

प्रशिक्षण हेतु रांची रवाना



विवेकानंद विद्या मंदिर कुन्दरी, अपनी शिक्षा व्यवस्था के कारण अलग पहचान बना रही है। भारतीय संस्कृति और परम्परा के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रो में स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी जागरूकता का प्रयास कर रही है। विद्यालय के छात्रों को शिक्षा के साथ साथ जनसेवा के गुणों को भी सिखाने का प्रयास विद्यालय प्रबंधन कर रही है। इसी क्रम में दिनांक तीन दिवसीय प्रशिक्षण हेतु विद्यालय के दस छात्र एवं एक शिक्षिका रांची के विवेकानंद विद्या मंदिर से प्राप्त करने के लिए आज दिनांक 14/10/24 को प्रस्थान किए। सभी छात्रों को प्रतिदिन की भांति तिलक वंदन एवं आरती करके मंगलकामनाओं के साथ भेजा गया।

विवेकानंद विद्यालय के संचालक श्री कमलेश कुमार सिंह ने बताया कि हमारा विद्यालय स्वामी विवेकानंद जी के आदर्श और विचार से चलता है। भारतीय परंपरा और सनातन संस्कृति से जीवन मे आगे बढ़ने, जीने और सफल अभियान में सहयोग और प्रेरणा मिलता है। हमारा लक्ष्य है ग्रामीण क्षेत्रो में ज्यादा से ज्यादा सेवा देना है। साथ ही श्री कमलेश सिंह ने बताया कि दशहरा पर्व के पश्चात पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विद्यालय के 10 छात्र और एक शिक्षिका ज्योति कुमारी को विवेकानंद विद्या मंदिर, रांची शाखा में विशेष प्रशिक्षण हेतु भेजा जा रहा है जहां पर उन्हें संस्कृति, संस्कार, श्लोक, अनुशासन, प्रतियोगिता इत्यादि का तीन दिवसीय पूर्ण प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। बढ़ती हुई शिक्षा के व्यापारीकरण से सभी त्रस्त है, इस कारण हमारे विद्यालय में अच्छी और बेहतर शिक्षा सेवा उपलब्ध कराना है। आने वाले समय मे और भी कई प्रकार की सेवा विद्यालय प्रबंधन से मिलता रहेगा। इस मौके पर प्रधानाचार्य शुभम ठाकुर, शिक्षिका श्रेया, बबिता, ज्योति, खुशी सहित कई अभिभावकगण भी उपस्थित रहें।

Post a Comment

0 Comments